33 साल के WWE Superstar ने Roman Reigns को ललकारा, John Cena और The Rock का जिक्र करते हुए बड़ा दावा ठोका

..
ऑस्ट्रेलिया में होगा बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट
क्या WWE फैंस को ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलेगा यह मैच?

Roman Reigns: WWE में भले ही इस समय हर कोई मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से लड़ना चाहता है, लेकिन एक सुपरस्टार ऐसा भी जिन्होंने ट्राइबल चीफ को अलग ही अंदाज में ललकारा है। ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) के मुताबिक रोमन रेंस उनके खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच पाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस साल मई में NXT से SmackDown में आने के बाद 33 साल के ग्रेसन वॉलर ने अभी तक कई बड़े स्टार्स के साथ रिंग को शेयर किया है। अपने बड़बोलेपन के लिए पहचाने जाने वाले वॉलर ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हॉल ऑफ फेमर ऐज के खिलाफ अपना मेन रोस्टर डेब्यू मैच लड़ा था। अभी तक वो ज्यादातर अपने Grayson Waller Effect शो को ही होस्ट करते हुए दिखे हैं।

WWE 24 फरवरी 2024 को Elimination Chamber का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर के ऑप्टस स्टेडियम में करेगी। ग्रेसन वॉलर भी ऑस्ट्रेलिया से ही हैं। ऑस्ट्रेलियन नेटवर्क SEN से बात करते हुए वॉलर ने Elimination Chamber में अपने संभावित प्रतिद्वंदी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा,

"मैं पक्के से यह कह सकता हूं कि जॉन सीना फोन करके इस मैच की मांग कर रहे होंगे, रॉक भी ऐसा ही कर रहे होंगे। रोमन रेंस के पास पॉल हेमन हैं जो रोमन Vs वॉलर के मैच को संभव बनाने के लिए कॉल कर रहे होंगे। मुझे नहीं लगता कि यहां ये बात है कि मुझे किसके खिलाफ लड़ना है। बात यह है कि कौन मेरे खिलाफ लड़ेगा। हो सकता है कि मैं इन दिग्गजों में से किसी एक को चुनता हूं।"
youtube-cover

अभी Elimination Chamber 2023 में काफी समय रहता है, लेकिन एक बात तो तय है कि ग्रेसन वॉलर इस इवेंट का हिस्सा जरूर बनेंगे। हालांकि उनका सामना रोमन रेंस से होता है या नहीं यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में WWE का आखिरी इवेंट कब हुआ था?

भले ही पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया में रेसलिंग इंडस्ट्री का शानदार विकास जारी है लेकिन WWE ने लंबे समय से यहां कोई भी शो नहीं कराया है। ऑस्ट्रेलिया में WWE का आखिरी बड़ा इवेंट अक्टूबर 2018 में Super Show-Down के नाम से हुआ था। शो के मेन इवेंट में द अंडरटेकर vs ट्रिपल एच के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें द गेम ने बाजी मारी थी।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now