WWE WrestleMania 37 की जगह को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया 

Ankit
WWE
WWE

WWE के सबसे बड़े शो रेसलमेनिया 37 को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा हो रही है। रेसलमेनिया के लिए ये कहा जा रहा है कि ग्रैंड स्टेज की जगह बदलने वाली है। WWE रेसलमेनिया 37 शायज SoFi स्टेडियम इंगलवुड कैलिफोर्निया में हो सकता है। WWE फिलहाल ऐसी जगह की तलाश कर रहा है कि जिसमें वो लाइव ऑडियंस को अपने सभी शो के दौरान बुला सके।

ये भी पढ़ें: 6 फुट 4 इंच के सुपरस्टार का सनसनीखेज खुलासा, पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन का जबड़ा टूटा

कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस में इस वक्त खेलों पर पाबंदी है और ज्यादा लोगों को आने की अनुमती नहीं है जिसकी वजह WWE को दिक्कत हो सकती है। लॉस एंजेलिस के मेयर एरिक गारसेटी ने अप्रैल 2021 तक लॉस एंजेलिस सभी खेलों पर रोक लगाई हुई है।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में हारने वाले पूर्व UFC चैंपियन की वापसी और कॉन्ट्रैक्ट पर अपडेट सामने आया

ऐसा बताया जा रहा है कि रेसलमेनिया के लिए WWE शायद रेमंड जेम्स स्टेडियम के लिए अपना मन बना रहा है। ये वहीं स्टेडियम हैं रेसलमेनिया 36 होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण शो को परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट किया गया। रेसलिंग वोट्स की रिपोर्ट बता रही है कि WWE ने टैंपा का मन बना लिया है जबकि लोस एंजेलिस के साथ कानूनी लड़ाई का सोच रहा है।

WWE रेसलमेनिया 37 पर पूरा अपडेट

रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा इवेंट होता है और आपको याद होगा कि इस साल महामारी के कारण बिनाा क्राउड के परफॉर्मेंस सेंटर में हुआ था। अब रेसलमेनिया 37 के लिए WWE खास ध्यान दे रहा है जिससे शो अच्छा बने और ऑडियंस भी इस शो का मजा उठा सके।

ये भी पढ़ें: 5 WWE स्टार्स जिनके असल जिंदगी में स्टैफनी मैकमैहन के संबंध अच्छे नहीं रहे

रेसलिंग इन ने कुछ रिपोर्ट्स बताई है जिसमें सामने आ रहा है कि WWE चाहता है कि वो SoFi स्टेडियम से बाहर निकलना चाहती है। WWE रेसलमेनिया 37 के लिए टैंपा जा सकता है जबकि लोस एंजेलिस के लिए रेसलमेनिया 2022 का प्लान बना सकता है।

ये भी पढ़ें: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खोला बड़ा राज़,बताया हार के बाद उन्होंने विंस मैकमैहन से क्या कहा?

WWE शायद आने वाले दिनों में या फिर नवंबर के बीच में टिकट का ऐलान कर सकता है। WWE को फ्लोरिडा के गवर्नर का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। इस हफ्ते होने वाली रॉ, स्मैकडाउन और NXT शायद एमेली एरिना में हो सकता है जहां क्राउड को अनुमति होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now