IPL 2024: ऋषभ पंत के भयावह एक्सीडेंट को याद कर शाहरुख खान हुए इमोशनल, कही यह खास बात 

(Photo Courtesy: Twitter)
(Photo Courtesy: Twitter)

Shah Rukh Khan on Rishabh Pant Accident: इंडियन प्रीमियर लीग के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला केकेआर के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स में जारी है। इस धमाकेदार मुकाबले के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डीसी के कप्तान ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बारे में बात करते नजर आये।

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शाहरुख खान इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत के हादसे के बाद की कार को देखते हैं। कार को देखकर शाहरुख ने कहा, "मैं काफी डर गया था। मैंने वह वीडियो देखा था। क्योंकि हम नहीं जानते थे कि उस हादसे का नतीजा क्या हुआ था। वह सबसे खराब अहसास था। मेरे लिए इस उम्र के बच्चे मेरे बेटे की तरह हैं। मेरे टीम में भी बहुत हैं। ऋषभ पंत खुद भी। खासतौर पर एक खिलाड़ी को चोट लगना ज्यादा गंभीर बात होती है।"

शाहरुख ने आगे कहा, "हमें या आपको थोड़ी चोट लग जाए वह आम बात है। ऋषभ पंत एक विजेता खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि उनका घुटना ठीक होगा। इसलिए मैं उनको बोल रहा था कि आप उठो मत, दर्द हो रहा होगा आपको। मैंने उन्हें एक्सीडेंट के बाद नहीं देखा था। इसलिए मुझे खुशी है कि वह ठीक हैं और अच्छा खेल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वह इसी तरह से अच्छा खेलता रहे।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त भयंकर कार हादसे का शिकार हुए थे। इस घटना में उनकी मर्सिडीज कार पूरी तरह से जल गई थी। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पंत की जान बची थी। हादसे के बाद पंत को रिकवरी में काफी वक्त लगा और उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा। हालांकि रिकवरी के कठिन सफर में बाएं हाथ के खिलाड़ी ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी और लगातार कड़ी मेहनत करते रहे। पंत ने आईपीएल 2024 से ही क्रिकेट मैदान पर वापसी की है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now