T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के नाम पर लगी मुहर! गिल और कोहली नहीं इस बल्लेबाज का नाम आया सामने

Neeraj
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी (photos: X)
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी (photos: X)

Rohit Sharma Opening partner: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान करेगा। इसके लिए 1 मई को बीसीसीआई की बैठक होने की उम्मीद है। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपने-अपने हिसाब से टीम इंडिया के स्क्वाड को चुनना शुरू कर दिया है। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स पर हुए सर्वे के अनुसार ज्यादा क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए।

टी20 वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल को होना चाहिए रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर

टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल काफी समय से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते आ रहे हैं। हालाँकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्हें अभी तक रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने के मौके बहुत कम मिले हैं। लेकिन आईपीएल में जायसवाल अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए लम्बे समय से ओपनिंग करते आ रहे हैं और उनका रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है।

शायद यही वजह है कि जब स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट एक्सपर्ट से पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ किस खिलाड़ी को ओपनिंग करनी चाहिए, तो उनमें से 90% ने जायसवाल के नाम पर मुहर लगाई। वहीं, सिर्फ 10% एक्सपर्ट ने गिल को रोहित के ओपनिंग पार्टनर के रूप में चुना।

जायसवाल और रोहित अब साथ में ओपनिंग करते हुए एक-दूसरे को अच्छे से समझने लगे हैं और दोनों तेज गति से रन बनाने में भी माहिर हैं। इसी का फ़ायदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया उठाना चाहेगी।

पिछले दिनों ऐसी खबरें भी सामने आई थीं, जिसमें कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि विराट कोहली को हिटमैन के साथ टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करनी चाहिए, क्योंकि उनका फॉर्म भी मौजूदा सीजन में काफी जबरदस्त रहा है। हालाँकि, कोहली अपने स्ट्राइक रेट की वजह से कई बार सवालों के घेरे में फंस जाते हैं लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल जरूर होंगे। वहीं, एक बार फिर से फैंस को उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now