सिंगापुर ओपन : सेमीफाइनल में पहुंची सिंधू, प्रणॉय और साइना हारकर बाहर

सिंधू कभी भी सिंगापुर ओपन का खिताब नहीं जीत पाई हैं।
सिंधू कभी भी सिंगापुर ओपन का खिताब नहीं जीत पाई हैं।

पीवी सिंधू सिंगापुर बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। तीसरी सीड सिंधू ने क्वार्टरफाइनल में चीन की हान यू को 17-21, 21-11, 21-19 से हराया। 1 घंटा चले मैच में शुरुआती गेम हारने के बाद सिंधू ने वापसी करते हुए दूसरे गेम में आसानी से जीत दर्ज की। तीसरे और निर्णायक सेट में सिंधू 9-10 से पीछे थी, फिर उन्होंने लगातार 7 प्वाइंट जीते। दोनों खिलाड़ी बराबरी की टक्कर देती रहीं लेकिन अंत में सिंधू को जीत हासिल हुई।

सिंधू का सामना अब सेमीफाइनल में जापान की साएना कावाकामी से होगा। सिंधू ने इस सीजन सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट और स्विस ओपन का खिताब जीता है। लेकिन मार्च के बाद से कोई खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही हैं।

लेकिन पूर्व विश्व नंबर 1 और 2010 में यहां चैंपियन रही साइना नेहवाल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई। साइना को जापान की आया ओहोरी ने 21-13, 15-21, 22-20 से मात दी। तीसरे और निर्णायक गेम में साइना एक समय 20-19 से आगे थीं, लेकिन आया ने वापसी कर साइना को हराने में कामयाबी हासिल की। आया का मुकाबला दूसरे महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में चीन की वांग झी यी से होगा।

पुरुष सिंगल्स से भी भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई और एच एस प्रणॉय क्वार्टरफाइनल में हार गए। प्रणॉय को जापान के कोदाई नरोआका ने 12-21, 21-14, 21-18 से हराया। थॉमस कप में देश की जीत के हीरो रहे प्रणॉय का ये लगातार चौथी टूर्नामेंट का क्वार्रटरफाइनल था। अब सेमीफाइनल में जापान के नरोआका चीन के झाओ जुन पेंग से भिड़ेंगे। पुरुष डबल्स में भी भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। क्वार्टरफाइनल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को दूसरी सीड इंडोनिशियाई जोड़ी मोहम्मद अहसान-हेंद्रा सेतियावान ने 10-21, 21-18, 21-17 से हराया।