Battlegrounds Mobile India (BGMI) में अगर आपको अच्छा प्रदर्शन करना है, तो फिर कंट्रोल सेटिंग्स का अहम किरदार रहता है। हमेशा ही सेटिंग्स को सही तरह से अरेंज करें, इससे गेमप्ले पर फर्क आता है।
BGMI में 4-फिंगर कंट्रोल सेटअप और सेंसिटिविटी सेटिंग्स
कंट्रोल लेआउट
कंट्रोल लेआउट पर निर्भर करता है कि किस तरह से चीजें काम करेंगी। इससे आप मूवमेंट, क्राउच, जंप और अन्य चीजों को कंट्रोल करते हैं। ऐसे में अगर आप ज्यादा फिंगर्स का इस्तेमाल करेंगे, तो एक साथ कई चीजें कर पाएंगे। इसी वजह से आपको 4 फिंगर क्लॉ सेटअप का उपयोग करना चाहिए।
कैमरा सेंसिटिविटी
कैमरा सेंसिटिविटी का काफी अहम किरदार रहता है। आपको बता दें कि इससे पता चलता है कि कितनी तेज आपको कैमरा मूव करता है । अगर अप स्क्रीन को स्वाइप करते हैं, तो उसकी सेंसिटिविटी यहां से मैनेज होती है। आप ऊपर दी गई तस्वीर में सेटिंग्स देख सकते हैं।
जायरोस्कोप सेंसिटिविटी
जायरोस्कोप से प्लेयर्स के पास काफी ज्यादा फायदा उठाने का विकल्प रहता है। उन्हें निशान लगाने और स्क्रीन को मूव करने के लिए फिंगर्स की जरूरत नहीं होती है। डिवाइस को मूव करने से ही बहुत ज्यादा फर्क आ जाता है। इसी वजह से आपको हमेशा ही इसकी सेंसिटिविटी सही रखनी चाहिए। आप ऊपर फ़ोटोज़ मे सेटिंग्स देख सकते हैं।
ADS सेंसिटिविटी
ADS सेंसिटिविटी सेटिंग्स का भी अहम किरदार रहता है। कई लोग असल में जायरोस्कोप का इस्तेमाल नहीं करते हैं और उन लोगों के लिए 4-फिंगर क्लॉ सेटअप में यह अहम चीज बन जाती है। ADS में कैमरा से लेकर स्कोप तक सभी सेटिंग्स रहती है। ऊपर दी गई फ़ोटो में आप सेटिंग्स अप्लाई कर सकते हैं।