क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ओपनिंग करना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक आसान काम नहीं होता। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और उसे निभा पाना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं होती। एक ओपनर के तौर पर आपको नई गेंद के सामने विकट बचाते हुए रन बनाने होते हैं और खास करके टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं तो आपको टीम को तेजी से शुरुआत दिलानी होती है और नई गेंद के सामने यह काम इतना आसान नहीं होता है। टी20 फॉर्मेट में जब बल्लेबाज तेजी से शुरुआत दिलाते हैं तो टीम बड़ा स्कोर आसानी से बना लेती है।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में सर्वाधिक रन बनाये हैं
आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग माना जाता है। पैसों के लिहाज से भी तथा खेल के स्तर के लिहाज से इस लीग का स्तर अन्य टी20 लीगों की तुलना में काफी ऊपर है। इस लीग में दुनिया भर के श्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल होते हैं और एक-दूसरे के खिलाफ अपनी काबिलियत का बेहतर उपयोग करने की कोशिश करते हैं। आईपीएल में दुनिया भर के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए ओपनिंग करना आसान नहीं रहता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाये हैं।
3 बल्लेबाज जिन्होंने ओपनर के तौर पर IPL में सर्वाधिक रन बनाये हैं
#3 क्रिस गेल (4480 रन)
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। गेल ने अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू किया और तब से वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। गेल अपने आईपीएल करियर में ज्यादातर ओपनिंग ही की है और सफलता भी हासिल की है। गेल ने आईपीएल में बतौर ओपनर 122 पारियों में 41.87 की बल्लेबाजी की औसत से 4480 रन बनाये हैं।