3 बल्लेबाज जिनके नाम टेस्ट सीरीज में 120 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं 

जॉनी बेयरस्टो और ऋषभ पंत (Image - Google)
जॉनी बेयरस्टो और ऋषभ पंत (Image - Google)

क्रिकेट में इस वक्त मुख्य तौर पर तीन फॉर्मेट खेलें जाते हैं। इनमें टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट शामिल हैं। इन तीनों में से आजकल दर्शकों को सबसे ज्यादा मजा टी-20 मैचों को देखने में आता है, क्योंकि इसमें ताबड़तोड़ रन बनते हैं और मैच का रिजल्ट भी 3-4 घंटे में आ जाता है। हालांकि अगर आप किसी असली क्रिकेट फैंस से पूछेंगे कि उन्हें सबसे ज्यादा मजा किस फॉर्मेट के मैचों को देखने में आता है, उनका जवाब टेस्ट फॉर्मेट होगा।

Ad

टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का सही मायनों में टेस्ट होता है, जो टेस्ट में पास होता है, वो मैच जीत जाता है। अब अगर हम आप से कहें कि टेस्ट मैचों में भी टी-20 जैसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिले तो कैसा रहेगा। दरअसल, आजकल कुछ ऐसा ही होने लगा है। आइए हम आपको ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसमें तीन ऐसे बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है, जिन्होंने किसी एक टेस्ट सीरीज में 120 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

3 बल्लेबाज जिनके नाम टेस्ट सीरीज में 120 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं

#3 ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका - 185 रन (2022)

ऋषभ पंत - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - Google)
ऋषभ पंत - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - Google)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम आता है, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में एक्स फैक्टर होने का तमगा हासिल कर लिया है। ऋषभ तेज अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कई टेस्ट मैचों में अपनी तेज पारियों के बदौलत भारत को जीत दिलाई है। ऋषभ ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 120.13 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 154 गेंदों का सामना किया था।

Ad

#2 शाहिद अफरीदी बनाम भारत - 330 रन (2006)

शाहिद अफरीदी - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Image - Google)
शाहिद अफरीदी - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Image - Google)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का नाम आता है। उन्होंने भी 2006 में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में काफी तेज गति से 330 रन बनाए थे। उस सीरीज में शाहिद अफरीदी ने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 121.32 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने कुल 272 गेंदों का सामना किया था। लिहाजा, अफरीदी हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

Ad

#1 जॉनी बेयरस्टो बनाम न्यूजीलैंड - 394 रन (2022)

जॉनी बेयरस्टो - इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Image - Google)
जॉनी बेयरस्टो - इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Image - Google)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का नाम है। जॉनी ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टोटल 394 रन बनाए थे। जॉनी ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 120.12 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 328 गेंदों का सामना किया था। इस वजह से जॉनी बेयरस्टो हमारी इस लिस्ट में सबसे ऊपर यानी पहले नंबर पर मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications