3 बल्लेबाज जिन्होंने डे-नाईट टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाये हैं 

मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ
मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ

डे-नाईट टेस्ट मैच बदलते हुए क्रिकेट में एक नया बदलवा है और इस बदलाव से धीरे-धीरे सभी टेस्ट खेलने वाले देश परिचित हो रहे हैं। यह बदलाव टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की रूचि बनाये रखने के लिए किया गया था। टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना फॉर्मेट है और अभी तक यह केवल दिन में ही खेला जाता था लेकिन 2015 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डे-नाईट टेस्ट मैचों की शुरुआत हुयी और अब लगभग सभी टीमें सीरीज के दौरान एक डे-नाईट टेस्ट मैच जरूर खेलती हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच भी विश्व के विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाईट के रूप में खेला जा रहा है।

Ad

यह भी पढ़ें: 4 प्रमुख खिलाड़ी जिनका नाम ऑक्शन लिस्ट में होने के बावजूद अनाउन्स नहीं किया गया

डे-नाईट टेस्ट मैचों में गेंदबाजों को पिंक गेंद से गेंदबाजी में काफी मज़ा आता है क्योंकि यह गेंद उनके लिए मददगार साबित होती है। हालांकि इसके विपरीत बल्लेबाजों को गुलाबी गेंद से रन बनाने में काफी तकलीफ होती है और कुछ ही बल्लेबाज इस गेंद के सामने आसानी से रन बटोर पाए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने डे-नाईट टेस्ट में सर्वाधिक 50+ के स्कोर बनाये हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने डे-नाईट टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर बनाये हैं

#3 असद शफीक (4)

असद शफीक
असद शफीक

पाकिस्तान के बल्लेबाज असद शफीक का प्रदर्शन डे-नाईट टेस्ट में काफी शानदार है और इस बल्लेबाज के नाम लगभग पचास से भी ज्यादा के औसत से रन दर्ज हैं। शफीक ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 4 ही डे-नाईट टेस्ट मैच खेले हैं और इनकी 8 पारियों में 50.12 की औसत से 401 रन बनाये हैं। शफीक ने इस दौरान 4 बार पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। शफीक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन है।

Ad

#2 मार्नस लैबुशेन (4)

मार्नस लैबुशेन
मार्नस लैबुशेन

स्टीव स्मिथ को अपना आदर्श मानने वाले मार्नस लैबुशेन प्रदर्शन के हिसाब से भी उन्हीं के नक़्शे कदम पर हैं। स्मिथ की तरह बल्लेबाजी में लैबुशेन बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं। लैबुशेन डे-नाईट टेस्ट मैचों में भी रन बनाने के मामले में पीछे नहीं हैं और उन्होंने गुलाबी गेंद के सामने भी अपना शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रखा है। लैबुशेन ने 4 डे-नाईट टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 489 रन बनाये और इस दौरान 4 बार उन्होंने 50+ का स्कोर बनाया है।

Ad

#1 स्टीव स्मिथ (4)

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले स्टीव स्मिथ लाल गेंद हो या गुलाबी गेंद सभी के सामने रन बनाने में माहिर है। स्मिथ ने डे-नाईट टेस्ट मैचों में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और उनका रिकॉर्ड इस बात का गवाह है। स्मिथ ने अभी तक 7 डे-नाईट टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 502 रन अपने नाम किये हैं और इस दौरान इस बल्लेबाज ने 4 बार 50+ का स्कोर बनाया है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications