आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का समापन इंग्लैंड में 14 जुलाई को हुआ था, जिसका फाइनल मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई हो गया और उसके बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया। जिसके आईसीसी के नियम के मुताबिक जिस टीम ने अपनी पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाए थे, वह टीम विजेता बनी और इस तरह से इंग्लैंड ने पहली बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया।
इस बार के टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इनके अलावा कुछ अन्य बड़े नाम भी इस टूर्नामेंट में शामिल किए गए थे। हालांकि इन बल्लेबाजों ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जैसे प्रदर्शन की इन खिलाड़ियों से उम्मीद की जा रही थी।
आज हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विश्वकप 2019 में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए। जानिए कौन हैं वो तीन शानदार खिलाड़ी-
#3 मार्कस स्टोइनिस- 2
विश्वकप 2019 के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्कस स्टोइनिस का चयन इसलिए हुआ था, क्योंकि वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश करने का काम किया। स्टोइनिस ने टूर्नामेंट में 14.50 के औसत से मात्र 87 रन ही बनाए।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 क्रिकेटरों को खरीद सकती हैं आईपीएल टीमें
स्टोइनिस टूर्नामेंट में दो बार डक पर आउट हुए। पहला मौका भारत के खिलाफ मैच का था और दूसरी बार वह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में डक पर आउट हो गए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं