3 batters scored most runs on debut test innings with help of Double Hundred: टेस्ट को क्रिकेट के सबसे वास्तविक और पुराने फॉर्मेट में से एक माना जाता है। इस फॉर्मेट में हमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जिन्होंने शुरुआती रूप से क्रिकेट में बेहतर सुविधाओं के अभाव में भी दुर्लभ रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रचने का काम किया है। टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ना जाहिर तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है और ऐसा कई बल्लेबाजों ने किया है। हालांकि, कुछ महारथी ऐसे भी रहे, जिन्होंने टेस्ट में डेब्यू करते ही अपनी पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में दोहरे शतक की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया।
3. लॉरेंस रोव
पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज लॉरेंस रोव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 1972 में अपने करियर की शुरुआत की थी। रोव ने 427 गेंद खेलते हुए 214 रन बनाए थे। करियर की शानदार शुरुआत के बाद, लॉरेंस रोव को वेस्टइंडीज के लिए कुल 30 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 43.55 की औसत से 2047 रन बनाए।
2. जैक्स रुडोल्फ
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जैक्स रुडोल्फ ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए 521 गेंद पर 222 रन की शानदार नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान रुडोल्फ ने 29 चौके और दो छक्के जड़े थे। रुडोल्फ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने करियर में कुल 48 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 2622 रन बनाए।
1. टिप फोस्टर
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर टिप फोस्टर डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 16 अप्रैल 1878 को जन्मे फोस्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1903 में सिडनी के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। बल्लेबाजी का मौका मिलने पर फोस्टर ने 419 गेंद पर 287 रन बनाए थे। फोस्टर ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए कुल 8 टेस्ट मैच खेलते हुए 46.30 की औसत से 602 रन बनाए।
नोट: इस आर्टिकल में हमने सिर्फ उन्हीं 3 बल्लेबाजों को शामिल किया है, जिन्होंने सबसे पहले अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में दोहरे शतक की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाए।