3 बल्लेबाज जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन

शिखर धवन और यासीर हमीद (Photo Credit: X/@Sandeep32131328, @SajSadiqCricket)
शिखर धवन और यासीर हमीद (Photo Credit: X/@Sandeep32131328, @SajSadiqCricket)

Top 3 batters most runs in their debut test: किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका डेब्यू मैच काफी खास होता है। एक बल्लेबाज अपने पहले मैच में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का प्रयास करता है, जबकि गेंदबाज की कोशिश अधिक से अधिक विकेट लेने की होती है। टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका किसी भी खिलाड़ी को आसानी से नहीं मिलता है और इसी वजह से इसकी अहमियत भी काफी ज्यादा होती है। हालांकि, ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में ही धमाल मचाया और सभी को प्रभावित किया।

कुछ बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही दोहरा शतक भी जड़ा। वहीं, कुछ के बल्ले से शतकीय पारियां आईं। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हाल ही में संन्यास लेने वाले शिखर धवन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 187 रन की पारी खेली थी। उनका रिकॉर्ड आज भी कायम है। आज हम आपको ऐसे ही 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए।

3. यासिर हमीद (275 रन)

पाकिस्तान के लिए अपने करियर में 25 टेस्ट खेलने वाले यासिर हमीद का डेब्यू बेहद शानदार रहा था और वह मात्र ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाया। हमीद ने 2003 में कराची में खेले गए टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में 170 और दूसरी में 105 रन बनाए थे। इस तरह उन्होंने मुकबले में 275 रन जोड़े थे।

2. टिप फोस्टर (306 रन)

इंग्लैंड के टिप फोस्टर का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। फोस्टर ने 1903 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में टेस्ट डेब्यू किया था और फिर इसे अपनी बल्लेबाजी से यादगार बनाया। फोस्टर ने अपनी डेब्यू पारी में दोहरा शतक जड़ा और 287 रन बनाए, जबकि अपनी दूसरी पारी में 19 रन बनाए। इस तरह मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 306 रन आए।

1. लॉरेंस रोव (314 रन)

डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोव के नाम है। लॉरेंस ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक बनाते हुए 214 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में भी शतक जड़ नाबाद 100 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। इस तरह उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 314 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications