3 records scripted by kane williamson in his 156 run inning: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार फॉर्म में दिखे। विलियमसन ने 156 रनों की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। विलियमसन ने अपनी 156 रनों की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में रन बनाने और शतक लगाने दोनों ही मामले में कुछ दिग्गजों को पीछे छोड़ा है और कुछ की बराबरी की है। आइए जानते हैं विलियमसन ने अपनी इस पारी के दौरान तीन कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बनाए।
#3 ग्रीम स्मिथ से आगे निकले केन विलियमसन
विलियमसन ने अपनी इस पारी के साथ ही टेस्ट में सबसे अधिक रनों के मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने 117 टेस्ट में 9265 रन बनाए हैं। दूसरी ओर अब विलियमसन के 105 टेस्ट मैचो में ही 9276 रन हो चुके हैं। स्मिथ की टेस्ट में औसत 48.25 की रही थी तो वहीं विलियमसन का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत लगभग 55 का है।
#2 स्टीव स्मिथ की बराबरी
विलियमसन ने अपने करियर का यह 33वां टेस्ट शतक लगाया है और टेस्ट में सर्वाधिक शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। स्मिथ ने विलियमसन से एक दिन पहले ही अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक लगाया था। वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के चार सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों जिन्हें फैब-4 भी कहा जाता है उनमें अब विलियमसन संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के जो रूट 36 शतक के साथ पहले स्थान पर हैं।
#1 एक ही मैदान पर लगातार सर्वाधिक शतक
अपनी पारी में विलियमसन ने एक सबसे बड़ा जो रिकॉर्ड बनाया वो यह है कि वह एक ही मैदान पर लगातार पांच टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। 86 रनों के स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद विलियमसन ने सेडन पार्क में अपना लगातार पांचवा टेस्ट शतक लगाया। विलियमसन ने 147 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है।
इस मैदान पर विलियमसन अब तक 12 टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें उनके बल्ले से सात शतक निकले हैं। सेडन पार्क में खेली 21 टेस्ट पारियों में विलियमसन ने लगभग 99 की औसत के साथ 1581 रन बनाए हैं। यह न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज द्वारा न्यूजीलैंड के किसी भी मैदान पर बनाए गए सबसे अधिक टेस्ट रन भी हैं।