3 records Steve Smith could script in Sri Lanka test series: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। पैट कमिंस के इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होने की वजह से स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में स्मिथ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। भारत के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में एक शतक लगाने के बावजूद स्मिथ का प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली नहीं रहा था। हालांकि, एशिया में होने वाली इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज से काफी उम्मीदें होंगी। इस दौरे पर स्मिथ कुछ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन रिकॉर्ड्स पर जो स्मिथ श्रीलंका दौरे पर बना सकते हैं।
#3 कप्तान के रूप में 10000 टेस्ट रन
स्मिथ जब अपना 10000वां टेस्ट रन पूरा करेंगे तब वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे और इस मामले में भी एक बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम होने वाला है। कप्तान रहते हुए 10000 टेस्ट रन पूरे करने वाले वह दुनिया के केवल छठे बल्लेबाज बनेंगे। इसके साथ ही वह यह कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के कुल चौथे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर ऐसा कर चुके हैं।
#2 तीसरे सबसे तेज 10000 टेस्ट रन
114 टेस्ट मैचों की 204 पारियों में स्मिथ अब तक 9999 रन बना चुके हैं। श्रीलंका दौरे पर एक रन बनाते ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर स्मिथ ने श्रीलंका में अपनी पहली ही पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया तो एक बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम होगा।
वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल राहुल द्रविड़ 206 पारियों में तीसरे सबसे तेज 10000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
#1 ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक कैच
स्मिथ के पास रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा और यह रिकॉर्ड फील्डिंग में होगा। स्मिथ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 195 कैच लपके हैं। दूसरी ओर पोंटिंग के नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे अधिक 196 कैच हैं। इस दौरे पर दो कैच लेते ही स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अगर स्मिथ ने इस दौरे पर पांच कैच लिए तो वह टेस्ट में 200 कैच पूरे करने वाले दुनिया के केवल पांचवें खिलाड़ी बनेंगे।