आईपीएल 2020 के लिए होने वाली नीलामी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले ही सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के जोड़-तोड़ में लग गई हैं। नीलामी से पहले ही कई बड़ी फ्रेंचाइजी के बीच कई बड़ी ट्रेड को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार की नीलामी भी काफी दिलचस्प होने वाली है।
क्योंकि प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास पिछले साल का अतिरिक्त बजट भी मौजूद होगा। हालांकि पिछले सीजनों की तुलना करें, तो बड़ी-बड़ी नीलामी से हटकर कुछ युवा चेहरे बेहतरीन प्रदर्शन कर जाते हैं। जबकि दिग्गज खिलाड़ी संतोषजनक प्रदर्शन भी नहीं कर पाते। कई बार इसका उलटा हो जाता है।
आईपीएल के पिछले 12 सीजन का इतिहास उठाकर देखें तो हमें कई ऐसे खिलाड़ी मिलेंगे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास बना दिया। आज हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे विस्फोटक पारी खेली है।
यह भी पढ़ें : 3 प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप 2020 से पहले भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए
जानिए कौन हैं वो 3 दिग्गज खिलाड़ी :-
#3 ब्रेंडन मैकल- (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेदों में 158 रनों की पारी, आईपीएल 2008)
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में ही ऐसी रिकॉर्ड पारी खेली, जिसकी वजह से आज भी उनका नाम आईपीएल इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है।
आईपीएल 2008 के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रिकॉर्ड पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में 73 गेदों में 158 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत उनकी टीम ने विपक्षी टीम के सामने 222 रनों का स्कोर खड़ा किया था। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 छक्के और 10 चौके लगाए थे। यही नहीं केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी के खिलाफ 140 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 डेविड मिलर- (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेदों में 101 रनों की पारी, आईपीएल 2013)
डेविड मिलर को आईपीएल इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। उनकी आईपीएल 2013 में आरसीबी के खिलाफ खेली गई यह पारी इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि उन्होंने ऐसे समय में यह पारी खेली थी, जब उनकी टीम काफी पिछड़ी हुई थी। किंग्स इलेवन पंजाब आरसीबी के 191 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।
यही नहीं पंजाब के 64 रन के स्कोर पर 4 विकेट भी गिर चुके थे। ऐसे में डेविड मिलर ने जिम्मेदारी संभालते हुए 38 गेदों में ताबड़तोड़ 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। विराट कोहली ने इस पारी के दौरान 41 रन के स्कोर पर उनका कैच भी छोड़ा था। जिसके बाद उन्होंने 7 छक्के और 8 चौकों की मदद से 101 रन बनाए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#1 क्रिस गेल- (पुणे वारियर्स के खिलाफ 66 गेदों में 175 रन, आईपीएल 2013)
यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम आईपीएल इतिहास में जितने रिकॉर्ड दर्ज हैं, उतने शायद ही किसी अन्य खिलाड़ी के नाम दर्ज हों। अभी तक के सीजन में खेली गई उनकी बड़ी पारियों के बारे में बात करें, तो उसमें कई पारियां शामिल हैं लेकिन उन्होंने 2013 के सीजन में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ ऐसी यादगार पारी खेली, जिसे कभी भी भूला नहीं जा सकेगा।
क्रिस गेल ने इस मैच में 17 छक्के लगाते हुए 66 गेदों में 175 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने विरोधी टीम के सामने 263 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। यही नहीं उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।