आईपीएल को हमेशा बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है क्योंकि इसमें बल्ले से काफी रन बनते हैं। गेंदबाजों की आईपीएल में हर बार पिटाई देखने को मिलती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। आईपीएल में रब बनने से दर्शकों की ख़ुशी का भी ठिकाना नहीं रहता है। रन बनाने वाले बल्लेबाज ही आईपीएल के असली हीरो माने जाते रहे हैं। हर आईपीएल में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है।
इस बार आईपीएल में शुरुआत से ही बल्लेबाजों ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया है। शानदार काम और नाम दोनों के साथ बल्लेबाज इस आईपीएल में भी चमकते हुए सितारे की तरह खेल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी हों या विदेशी नाम हों, हर कोई अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीवी पर मैच देखने वाले दर्शकों का दिल जीतने में लगा हुआ है। कई बार आईपीएल में कप्तानों ने भी शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी खेमे को चकित करने का काम किया है। इस आर्टिकल में उन कप्तानों का जिक्र किया गया है। तीन ऐसे कप्तानों का जिक्र इस आर्टिकल में है जिन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था
आईपीएल में सर्वाधिक रन वाले कप्तान
वीरेंदर सहवाग
इस तूफानी खिलाड़ी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए 119 रन की पारी खेली थी। सहवाग ने 2011 के आईपीएल के दौरान डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाजों को निशाने पर लेते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। सहवाग ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और शतक जड़ा। दिल्ली ने उस मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की।
डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2017 में खेलते हुए वॉर्नर ने 126 रनों की पारी खेली। इस पारी के कारण उनकी टीम ने केकेआर को एक बड़ा स्कोर हासिल करने के लिए दिया और वे ऐसा करने में असमर्थ रहे। हैदराबाद ने मुकाबले में जीत हासिल की। डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान 59 गेंद खेली और 8 छक्के के अलावा 10 चौके भी जड़े।
केएल राहुल
केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 132 रन बनाकर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। केएल राहुल ने 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए यह पारी खेली। राहुल ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उन्हें कोई मौका नहीं दिया। केएल राहुल का स्ट्राइक रेट भी 191 का रहा।