3 खिलाड़ी जो श्रीलंका सीरीज में बन सकते हैं भारत की ODI टीम के कप्तान

ये तीन खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर कर सकते हैं वनडे टीम की कप्तानी
ये तीन खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर कर सकते हैं वनडे टीम की कप्तानी

3 Indian Players who can be Captain in ODI: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की युवा ब्रिगेड फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 14 जुलाई को समाप्त होने वाली है। जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के दौरे पर जाना है। जहां भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। श्रीलंका दौरे पर भारत नियमित कप्तान रोहित शर्मा को वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह किसे कप्तानी मिलेगी यह देखने वाली बात होगी। आज हम आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं।

Ad

इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय टीम की कप्तानी

3. केएल राहुल

भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर रहे राहुल वनडे में भारत के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी में से एक रहे हैं। वह भारत के लिए पहले भी कप्तानी का जिम्मा उठा चुके हैं। ऐसे में केएल राहुल को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी दी जा सकती है।

2. श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से अपनी कमान संभालने वाले हैं। गंभीर और अय्यर की जोड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 में कामयाबी दिलाई थी। अय्यर की वापसी भी श्रीलंका दौरे से हो सकती है ऐसे संभव है कि श्रेयस अय्यर श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए। अय्यर का गंभीर के साथ काफी अच्छे तालमेल हैं और उनकी आईपीएल सफलता को देखते हुए बोर्ड अय्यर को वनडे कप्तान बना सकती है।

Ad

1 . हार्दिक पांड्या

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में बतौर उपकप्तान खेलने वाला हार्दिक पांड्या को भी बोर्ड टीम का वनडे कप्तान बना सकती है। हार्दिक भारत की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। वहीं हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक के प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड उन्हें कप्तानी की सौगात दे सकती है। ऐसे में संभव है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications