India vs Pakistan Match : चैंपियंस ट्रॉफी में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल चुकी हैं। भारत ने बांग्लादेश को हराया, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम को कम करके नहीं आंका जा सकता है। वो टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। खासकर उनके कुछ प्लेयर्स के लिए जिनके लिए यह शायद आखिरी भारत-पाकिस्तान मैच हो।
हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिनके लिए आईसीसी टूर्नामेंट में शायद यह आखिरी भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है।
3.रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। अब वो केवल वनडे और टेस्ट ही खेलते हैं। ऐसे में अब उनके लिए भी शायद आगे पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना काफी मुश्किल होगा। अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होगा और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कब होगा। ऐसे में रवींद्र जडेजा के लिए यह आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है। उनके 2027 के वर्ल्ड कप में खेलने के चांस कम ही हैं।
2.रोहित शर्मा
रवींद्र जडेजा की तरह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी टी20 से संन्यास ले चुके हैं। वो अब केवल वनडे और टेस्ट ही खेलते हैं। उनके लिए भी पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी साबित हो सकता है। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए तब भले रोहित शर्मा एक और बार पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में नजर आएं। हालांकि दोनों ही टीमों का एकसाथ फाइनल में जाना काफी मुश्किल है।
1.विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा बोला है। उन्होंने कई मैच टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जिताए हैं। हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट में उनका भी पाकिस्तान के खिलाफ यह आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है। विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले चुके हैं और 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक उनका खेलना काफी मुश्किल है।