3 Captains Could Be Released Before IPL Auction : आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। इस बार संभावना है टीमें अपने बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती हैं। जिन-जिन प्लेयर्स का परफॉर्मेंस पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ना केवल खिलाड़ी बल्कि कुछ कप्तानों को भी उनकी टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
आईपीएल 2024 का टाइटल केकेआर ने जीता था और सनराइजर्स हैदराबाद रनर अप रही थी लेकिन बहुत सारी टीमें ऐसी थीं, जिनका परफॉर्मेंस बिल्कुल अच्छा नहीं था। ऐसे में इनके कप्तान के ऊपर गाज गिर सकती है। हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं जिनके कप्तान को रिलीज किया जा सकता है।
3.केएल राहुल - लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले दो सीजन प्लेऑफ में पहुंचाया था लेकिन तीसरे सीजन टीम वह कारनामा नहीं दोहरा पाई। केएल राहुल का खुद का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 में उतना अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है। पिछले सीजन केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद भी हो गया था। ऐसे में इस बात की संभावना है कि केएल राहुल को अब शायद रिटेन ना किया जाए।
2.हार्दिक पांड्या - मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या को पिछले सीजन ही मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था लेकिन इसको लेकर काफी विवाद हुआ था और टीम का प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में हार्दिक को टीम से ही रिलीज किया जा सकता है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि अब वो इंडियन टीम की भी कप्तानी करने लगे हैं।
1.फाफ डू प्लेसी - आरसीबी
फाफ डू प्लेसी भी पिछले कुछ सीजन से आरसीबी के कप्तान हैं लेकिन वह भी टीम को टाइटल नहीं जिता पाए हैं। इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन है और आरसीबी के पास मौका है कि वो नए सिरे से अपनी टीम बनाएं। इस दौरान वो नए कप्तान का विकल्प भी तलाश सकते हैं, क्योंकि फाफ डू प्लेसी का करियर धीरे-धीरे ढलान की तरफ है। अगर आरसीबी को लंबे समय के लिए कोई बेहतर कप्तान चाहिए तो यही उनके पास मौका है। मेगा ऑक्शन में उन्हें एक बेहतर कैंडिडेट मिल सकता है।