25 के करीब विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के पिछले 12 संस्करणों में टीमों की कप्तानी की है, जबकि कुल मिलाकर करीब 60 विभिन्न कप्तान रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 टीमों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा कप्तानों को आजमाया है।
नोट: इस आर्टिकल में हमने दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) तथा डेक्कन चार्जर्स (सनराइज़र्स हैदराबाद) को एक ही टीम माना है।
नोट: हमने इस सूची में उन्ही कप्तानों की शामिल किया जिन्होंने तीन से ज्यादा मैचों में कप्तानी की हो।
#3 किंग्स इलेवन पंजाब- 9 कप्तान
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह, किंग्स इलेवन पंजाब के पहले कप्तान थे, उन्होंने दो सीजन, 2008 और फिर 2009 में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया था । युवराज की कप्तानी में टीम ने 2008 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन टीम 2009 में अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रही और 5वें स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान
2010 में टीम की कमान कुमार संगकारा को दी गयी लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण एक सीजन बाद ही एडम गिलक्रिस्ट को 2011 में टीम का कप्तान बनाया गया। 2012 में भी गिलक्रिस्ट को ही कप्तान के रूप में बरक़रार रखा गया लेकिन टूर्नामेंट के बीच में चोट के कारण डेविड हसी को टीम की कमान दी गयी। 2013 में भी गिलक्रिस्ट ही कप्तान थे और टूर्नामेंट के अंत में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।
2014 में ऑस्ट्रेलिया के ही जॉर्ज बेली को टीम का कप्तान बनाया गया और टीम फाइनल तक पहुंची। बेली ने 2014 और 2015 में कप्तानी की, साल 2016 में बेली को रिलीज किये जाने के बाद मिलर को कप्तान बनाया गया लेकिन बीच सीजन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनको हटाकर टीम की कमान मुरली विजय को दी गयी। आईपीएल 2017 से पहले ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान चुना गया और साल 2018 और 2019 में अश्विन को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तानों की सूची - युवराज सिंह, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड हसी, कुमार संगकारा, जॉर्ज बेली, डेविड मिलर, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन ।
#2 सनराइज़र्स हैदराबाद / डेक्कन चार्जर्स - 9 कप्तान
आईपीएल के पहले सीजन में टीम की कमान वीवीएस लक्ष्मण को दी गई थी। लक्ष्मण के चोटिल होने की वजह से एडम गिलक्रिस्ट को टीम का कप्तान बनाया गया। गिलक्रिस्ट ने 2008 से लेकर 2010 तक कप्तानी की और 2009 में टीम को ख़िताब भी जितवाया।
डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल 2011 की नीलामी से पहले अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया और सीजन से पहले उन्होंने श्रीलंकाई स्टार कुमार संगकारा को कप्तान के रूप में नामित किया । उस सीजन चार्जर्स ने 14 मैचों से सिर्फ छह में जीत हासिल की और प्लेऑफ तक नहीं पहुंचे। संगकारा साल 2012 में भी टीम के कप्तान रहे लेकिन बीच सीजन ही कैमरुन व्हाइट ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।
साल 2012 के दिसंबर माह में बीसीसीआई ने डेक्कन चार्जर्स को टर्मिनेट कर दिया और इनकी जगह नई टीम सनराइज़र्स हैदराबाद को शामिल किया गया। संगकारा को सनराइज़र्स का पहला कप्तान बनाया गया। उन्होंने शुरू के 9 मैचों में टीम की कप्तानी की और इसके बाद वो वाइट द्वारा रिप्लेस कर दिए गए ।
आईपीएल 2014 से पहले टीम ने शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया लेकिन धवन की कप्तानी में टीम और खुद धवन का प्रदर्शन खराब था। इसी वजह से टीम ने बीच सीजन ही धवन की जगह डैरेन सैमी को टीम की कमान दी।
साल 2015 के आईपीएल से पहले डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया। टीम उस सीजन 14 में से 7 मैच ही जीत पायी लेकिन अगले साल टूर्नामेंट जीतने में सफल रही। वार्नर ने 2015 से लेकर 2017 तक टीम की कमान संभाली।
2018 में प्रतिबन्ध की वजह से वॉर्नर आईपीएल नहीं खेल सके और केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया। टीम ने 2018 में फाइनल तक सफर किया और साल 2019 में विलियमसन के चोटिल होने की वजह से भुवनेश्वर ने शुरूआती कुछ मैचों में टीम की कमान संभाली।
डेक्कन चार्जर्स/ सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तानों की सूची - वीवीएस लक्ष्मण, एडम गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा, कैमरून वाइट, शिखर धवन, डैरेन सैमी, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार।
#1 दिल्ली कैपिटल्स / दिल्ली डेयरडेविल्स - 10 कप्तान
वीरेंदर सहवाग शुरू के दो सीजन में दिल्ली के कप्तान थे लेकिन तीसरे सीजन में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। सहवाग के बाद तीसरे सीजन के लिए गौतम गंभीर को दिल्ली का कप्तान बनाया गया। हालाँकि तीसरे सीजन के बाद एक बार फिर सहवाग को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी। आईपीएल 2012 में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अंक तालिका पर टॉप पर थे। सहवाग ने सीजन के अंत में कप्तानी छोड़ दी।
साल 2013 में टीम की कमान महेला जयवर्द्धने को दी गयी। इसी सीजन के दो मैचों में वॉर्नर ने भी टीम की कमान संभाली। टीम का प्रदर्शन बहुत ख़राब था और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने काफी बदलाव किये और अगले सीजन के लिए केविन पीटरसन को कप्तान बनाया गया और दिनेश कार्तिक को उपकप्तान बनाया गया। हालाँकि चोट की वजह से पीटरसन शुरू के दो मैचों में नहीं खेले थे और कार्तिक ने कप्तानी की थी। तीसरे मैच में पीटरसन ने वापसी की लेकिन उनकी कप्तानी में टीम कोई कमाल नहीं दिखा सकी और पूरे सीजन मात्र दो मैच जीत पायी।
आईपीएल 2015 में जेपी डुमिनी को टीम का कप्तान बनाया गया। इसके बाद साल 2016 में ज़हीर खान को टीम की कमान दी गयी। ज़हीर ने दो सीजन टीम की कप्तानी की। ज़हीर के चोटिल होने के बाद करुण नायर ने 2017 के बीच सीजन कप्तानी की थी।
साल 2018 में लोकल ब्वॉय गौतम गंभीर की वापसी हुयी और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया। हालाँकि 6 मैच बाद ही गंभीर ने कप्तानी त्याग दी और श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया। टीम ने अय्यर की कप्तानी में साल 2019 में अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेऑफ तक पहुंची।
दिल्ली डेयरडेविल्स/दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानों की सूची - वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, जेम्स होप्स, महेला जयवर्द्धने, दिनेश कार्तिक, केविन पीटरसन, जेपी डुमिनी, जहीर खान, करुण नायर, श्रेयस अय्यर।