AUS v IND - टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के 3 सबसे कम स्कोर 

भारतीय टीम
भारतीय टीम

टी20 प्रारूप में अक्सर हमें टीमों के द्वारा बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं क्योंकि यह प्रारूप मुख्य रूप से बल्लेबाजों का ही प्रारूप माना गया है। हालाँकि इस प्रारूप में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि टीम कम स्कोर पर भी कई बार सिमट जाती है। इस प्रारूप में ऐसा तब होता है जब बल्लेबाज जल्दबाजी में रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गवां देते हैं या फिर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की शानदार गेंदों का जवाब बल्लेबाजों के पास ना हो। इस प्रारूप में कई बार टीम सौ रन के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाती है।

भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच दर्शकों को अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सबसे कम स्कोरों पर भी आउट हुयी है।

यह भी पढ़े : भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज

इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में तीन सबसे कम स्कोर की चर्चा करने जा रहे हैं :

#3 126/7, विशाखापट्टनम, 2019

केएल राहुल 
केएल राहुल

2019 में भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले टी20 में इनके खिलाफ अपना तीसरा न्यूनतम स्कोर दर्ज किया। विशाखापट्टनम के मैदान में खेले गए लो स्कोरिंग मैच में भारत की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन ही बना पायी थी। भारत की तरफ से केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया लेकिन धोनी की 37 गेंदों में 29 रन की धीमी पारी की वजह से भारत बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था।

सभी को लगा था कि ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी इस लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी इस इस लक्ष्य तक पहुँचने के लिए अपने सात विकेट खो दिए थे और आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया था।

#2 118, गुवाहाटी, 2017

धोनी को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए एडम जैम्पा
धोनी को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए एडम जैम्पा

गुवाहाटी के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह से साबित किया। भारत के शुरुआती चार बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाए। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों की छोटी पारियों की मदद से भारत की टीम पूरे विकेट खोकर 20 ओवर में 118 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

#1 74, मेलबर्न, 2008

ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए 
ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन किसी बुरे सपने की तरह था। भारत के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गए। भारत की तरफ से इरफ़ान पठान (26) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाया और पूरी टीम मात्र 74 रन पर आउट हो गयी। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे कम स्कोर है।

Quick Links