IPL 2025: 3 धाकड़ खिलाड़ी जिनकी लंबे समय बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हो सकती है वापसी

3 cricketers likely to make return in rcb ipl 2025 featuring kl rahul
केएल राहुल एक बार फिर से आरसीबी का हिस्सा बन सकते हैं (Photo Credit: Getty)

3 players could return in RCB: आईपीएल 2025 को लेकर फैंस की उत्सुकता चरम पर है। मेगा ऑक्शन के मद्देनजर सभी की नजर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर टिकी हुई है। इस दौरान जबरदस्त तरीके से कयासों का दौर जारी है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलता नजर आएगा। वहीं, आईपीएल इतिहास की सबसे असफल टीमों में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो इन्हें अभी तक खिताबी सफलता हासिल नहीं हुई है। टीम की चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र विराट कोहली हैं, जो लगातार अपने आईपीएल करियर में आरसीबी का हिस्सा हैं।

हर सीजन बेंगलुरु ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य से उतरती है लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाई है। इस बार मेगा ऑक्शन होना है और इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल होंगे। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी नजर आएंगे, जो पहले आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी लंबे समय बाद आरसीबी टीम में वापसी हो सकती है।

लंबे समय बाद RCB में वापसी कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

3. सरफराज खान

साल 2015 ऑक्शन में आरसीबी द्वारा खरीदे जाने के बाद सरफराज खान आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। आरसीबी में 4 सीजन बिताने के बाद सरफराज 2019 में पंजाब किंग्स टीम में शामिल हो गए। वहीं, आईपीएल 2022 और 2023 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, जबकि 2024 सीजन में वह अनसोल्ड रहे थे। सरफराज ने अपने आईपीएल करियर में 50 मैच में 585 रन बनाए हैं। पहले के मुताबिक अब सरफराज के खेल में परिपक्वता आ गई है और आरसीबी के लिए मध्यक्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसी वजह से उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

2. भुवनेश्वर कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद के सफलतम गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में सबसे पहले आरसीबी के साथ ही अपने सफर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। हालांकि, इस बार रिलीज किए जाने पर आरसीबी उनके ऊपर दांव लगा सकती है। भुवी ने अभी तक 176 आईपीएल मैच खेलते हुए 181 विकेट लिए हैं।

1. केएल राहुल

इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी शामिल है। राहुल ने आईपीएल 2013 में आरसीबी के लिए अपना डेब्यू किया था। इसके बाद, वह सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स टीम का भी हिस्सा थे। वहीं, पिछले तीन आईपीएल सीजन से वह लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान हैं। हालांकि, इस बार उन्हें रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में आरसीबी के लिए राहुल कप्तान और विकेटकीपर का अच्छा विकल्प बन सकते हैं। राहुल ने आईपीएल में 132 मैच खेलते हुए 45.47 की औसत और 134.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 4683 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now