3 खिलाड़ी जिनकी जगह हर्षित राणा को भारतीय टीम की Playing 11 में किया जा सकता है शामिल

Photo Credit: BCCI Website and Harshit Rana Instagram
Photo Credit: BCCI Website and Harshit Rana Instagram

Harshit Rana Can Replace 3 Players Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। मेजबान टीम का प्रदर्शन सीरीज में अब तक काफी शर्मनाक रहा है। न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले दोनों मैचों को जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। इस बीच खबर आ रही है कि तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है

बता दें कि हर्षित राणा इस सीरीज के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व वाली लिस्ट में शामिल खिलाड़ियो में से एक थे। बेंगलुरु टेस्ट के दौरान वो टीम के साथ भी मौजूद थे। लेकिन फिर उन्हें रणजी ट्रॉफी में असम और दिल्ली के बीच होने वाले मैच के लिए रिलीज कर दिया गया था। असम के खिलाफ हर्षित ने जबरदस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया, जिसकी वजह से अब वह स्क्वाड का हिस्सा बने हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वानखेड़े टेस्ट में उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हो सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें हर्षित राणा प्लेइंग 11 में रिप्लेस कर सकते हैं।

3. रविचंद्रन अश्विन

दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अश्विन इस सीरीज में अब तक पूरी तरह से फीके नजर आए हैं। उनकी फिरकी का जादू न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ नहीं चल पाया है और बल्ले से भी वह टीम के लिए योगदान देने में असफल रहे हैं। अश्विन ने दो मैचों में सिर्फ 6 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट में अश्विन का पत्ता भी कट सकता है।

2. आकाशदीप सिंह

तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह को दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, वह टीम के दिखाए भरोसे पर खरे नहीं उतरे थे। पुणे टेस्ट मैच में आकाशदीप एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। दूसरी पारी में उनसे गेंदबाजी भी नहीं करवाई गई थी। ऐसे में हर्षित राणा उनकी जगह ले सकते हैं।

1. रवींद्र जडेजा

बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे प्रमुख ऑलराउंडर हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में वह भी अपनी लय खो चुके हैं। गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 6 विकेट हासिल किए हैं, जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 85 रन बनाए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट में जडेजा को ड्राप कर सकती है और उनकी जगह हर्षित को मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications