3 खिलाड़ी जो भारतीय टी20 टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं 

विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे
विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे

भारत (Indian Cricket Team) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup), इस प्रारूप में कप्तान के तौर पर आखिरी टूर्नामेंट होगा। कोहली इस वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद इस प्रारूप में कप्तानी छोड़ देंगे और बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रखेंगे। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और ऐसे में कप्तानी को लेकर भी चर्चा चल रही है कि इस टूर्नामेंट के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा। विराट के बाद नए कप्तान के रूप में सबसे आगे भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सामने आ रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के साथ-साथ टी20 सीरीज भी खेलनी है लेकिन इस सीरीज के दौरान कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और ऐसे में संभव है कि रोहित शर्मा भी इस सीरीज में ना खेले। अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो फिर भारतीय टीम को एक नया कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मिल सकता है। रोहित की गैरमौजूदगी में भारत के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तान के तौर पर एक शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों को जिक्र करने वाले हैं जो आगामी सीरीज में भारत के टी20 कप्तान बन सकते हैं।

3 खिलाड़ी जो भारतीय टी20 टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं

#3 श्रेयस अय्यर

श्रेयस को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है
श्रेयस को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में कप्तानी के एक शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं। चोट के कारण टीम से बाहर होने से पहले अय्यर सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे और उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन था। इसके अलावा अय्यर को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी कप्तानी करने का शानदार अनुभव है और उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन शानदार सुधार हुआ था। ऐसे में सीनियर्स की गैरमौजूदगी में अय्यर एक बड़े दावेदार होंगे।

#2 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ सालों से ही टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में खेलते हुए नजर आये हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। ऋषभ पंत भी कप्तानी के एक विकल्प हो सकते हैं क्योंकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए काफी प्रभावित किया और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। पंत अभी युवा हैं और भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार करने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

#1 केएल राहुल

 केएल राहुल
केएल राहुल

टी20 प्रारूप में केएल राहुल मौजूदा समय में भारत के सबसे खतनाक बल्लेबाज कहे जा सकते हैं। इस खिलाड़ी को यह प्रारूप कुछ ज्यादा ही रास आता है और इसका नमूना हमने आईपीएल में भी देखा है। इसके अलावा पिछले दो सीजन से उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की है, जिससे उन्हें लीडरशिप का अनुभव भी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल को कप्तानी देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी काबिलियत को परख सकते हैं और अगर राहुल अच्छा करते हैं तो वह भविष्य के लिए भारत की कप्तानी के एक विकल्प हो सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now