#2 ऋषभ पंत
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ सालों से ही टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में खेलते हुए नजर आये हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। ऋषभ पंत भी कप्तानी के एक विकल्प हो सकते हैं क्योंकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए काफी प्रभावित किया और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। पंत अभी युवा हैं और भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार करने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
#1 केएल राहुल
टी20 प्रारूप में केएल राहुल मौजूदा समय में भारत के सबसे खतनाक बल्लेबाज कहे जा सकते हैं। इस खिलाड़ी को यह प्रारूप कुछ ज्यादा ही रास आता है और इसका नमूना हमने आईपीएल में भी देखा है। इसके अलावा पिछले दो सीजन से उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की है, जिससे उन्हें लीडरशिप का अनुभव भी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल को कप्तानी देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी काबिलियत को परख सकते हैं और अगर राहुल अच्छा करते हैं तो वह भविष्य के लिए भारत की कप्तानी के एक विकल्प हो सकते हैं।