आईपीएल 2020 की नीलामी शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन कोलकाता में 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। हालांकि उससे पहले ही आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल टीम के कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन पुरानी फ्रेंचाइजी से अलग हो जाएंगे।
वहीं अश्विन के अलग होने के बाद अब पंजाब की टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथों में होगी, जो उसे आईपीएल का खिताब दिला सके। गौरतलब हो कि किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के पिछले कुछ सीजनों में काफी बेकार प्रदर्शन किया है।
आज हम आपको तीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 2020 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कमान सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनके बेटे बुरी तरह रहे फ्लॉप
जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी :-
#3 इयोन मॉर्गन
दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों के बारे में बात करें, तो उसमें इंग्लैंड को उसका पहला विश्वकप दिलाने वाले इयोन मॉर्गन का नाम काफी ऊपर लिया जाता है। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने भले ही इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में बल्ले से ज्यादा सहयोग ना किया हो लेकिन एक कप्तान के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं अगर आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन के भावी कप्तान के रूप में बात करें, तो 2020 के आईपीएल के लिए इयोन मॉर्गन एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। मॉर्गन पिछले आईपीएल के पिछले दो सीजन से इस लीग में नहीं खेले हैं लेकिन उनकी इस सफलता को देखते हुए इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजी उन पर बड़ा दाव खेल सकती हैं। जबकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि किंग्स इलेवन पंजाब अपने पुराने खिलाड़ी को इस बार टीम में शामिल कर सकती है और उन्हें कप्तानी भी सौंप सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने विश्वकप 2019 के चलते आईपीएल के पिछले सीजन में भाग नहीं लिया था। जबकि 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने इस खिलाड़ी को 6.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि उस सीजन में फिंच ने बल्ले से निराश करते हुए 10 मैचों में मात्र 134 रन ही बनाए थे।
हालांकि उनके एक सीजन के इस लचर प्रदर्शन से उनकी क्षमता पर शक नहीं किया जा सकता। पिछले कुछ समय से आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान होने के नाते भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी आक्रमक बल्लेबाजी उनका सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन के किंग्स इलेवन पंजाब से अलग होने के बाद फिंच 2020 के आईपीएल में टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#1 केएल राहुल
अश्विन की गैरमौजूदगी में टीम के संभावित कप्तान की बात करें, तो शायद केएल राहुल अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा सबसे बेहतर विकल्प साबित होते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने भले ही पिछले कुछ सीजन में लचर प्रदर्शन किया हो लेकिन राहुल टीम की ओर से बेहद सफल खिलाड़ी साबित हुए हैं और टीम के साथ काफी ज्यादा समय भी व्यतीत कर चुके हैं।
उन्होंने पिछले लगातार दो सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जमकर रन बनाए हैं। एक कप्तान के रूप में भले ही उनके पास कोई खास अनुभव ना हो लेकिन पिछले दो सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद उनके आत्मविश्वास में भी काफी बढोतरी हुई है और टीम के सभी खिलाड़ियों से बेहतरीन तालमेल के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐस में 2020 के आईपीएल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।