3 RCB Players Could be Threat For KKR : आईपीएल 2025 का उद्घाटन मैच इस बार डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड कोलकाता में होना है। इसी वजह से इस मुकाबले के लिए उन्हें फेवरिट माना जा रहा है। हालांकि आरसीबी के पास भी कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। खासकर इस बार उनके पास कई जबरदस्त बल्लेबाज मौजूद हैं। ये खिलाड़ी केकेआर के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी कर सकते हैं।
इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं कि आरसीबी के वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं जो आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
3.जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड एक बार फिर से आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। सीजन के आगाज से पहले उनकी फिटनेस को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि वो शायद आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से फिट ना हो पाएं। हालांकि हेजलवुड टीम के साथ जुड़ गए हैं। अगर वो पहले मैच में खेलते हैं तो फिर केकेआर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। हेजलवुड काफी सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं और उनके खिलाफ रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।
2.विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला अगर चल गया तो फिर वो अकेले दम पर आरसीबी को जीत दिला देंगे। वो फिल साल्ट के साथ ओपनिंग करने के लिए आएंगे। इस बार कोहली के पास आखिर तक टिके रहने का बेहतरीन मौका रहेगा, क्योंकि दूसरे छोर से उन्हें फिल साल्ट का बढ़िया साथ मिलेगा जो ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में 8 हजार से ज्यादा रन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस फॉर्मेट के कितने बड़े खिलाड़ी हैं।
1.फिल साल्ट
फिल साल्ट को हमने इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है। इसकी वजह यह है कि वो पिछला सीजन केकेआर के लिए ही खेले थे। उन्हें टीम के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। इडेन गार्डेन में वो कई मुकाबले खेल चुके हैं और उन्हें वहां की कंडीशंस के बारे में भी काफी अच्छी तरह से पता चल गया होगा। इसी वजह से केकेआर के लिए सबसे बड़ा खतरा फिल साल्ट ही पहले मैच में हो सकते हैं।