#2 रसी वैन डर डुसेन- दक्षिण अफ्रीका
भले ही साउथ अफ्रीका के लिए इस बार का विश्व कप एक बुरी याद की तरह था, लेकिन फिर भी इस टीम को इस टूर्नामेंट के जरिए एक ऐसा बल्लेबाज मिला, जो भविष्य में टीम की बल्लेबाजी नीव साबित हो सकता है। एबी डीविलियर्स के संन्यास के बाद डुसेन एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं, जो डूविलियर्स की तरह ही तेज गति से रन बनाने में सक्षम हैं।
डुसेन ने अपने पहले ही विश्व कप में 6 पारियों में 311 रन बनाए हैं, जिसमें उनके तीन बेहतरीन अर्धशतक भी शामिल हैं। इन पारियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई उनकी 64 गेदों में 67 रन की पारी लाजवाब थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 गेदों में 95 रन की पारी ने सभी को काफी प्रभावित किया।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 क्रिकेटरों को खरीद सकती हैं आईपीएल टीमें
#1 एलेक्स कैरी- ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आप को बखूबी साबित किया है और जरूरत पर टीम के लिए पर्याप्त रन बनाए, जिसका परिणाम था कि यह टीम सेमीफाइनल तक पहुंच सकी। केरी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सूझ-बूझ भरी पारी के कारण ही अपनी टीम को जीत दिलाई और अन्य बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करने के लिए मंच तैयार किया, जिसका परिणाम हुआ कि 79 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद नाथन कुल्टर नाइल ने 92 रनों की पारी खेली।
केरी ने टूर्नामेंट में अपनी टीम केलिए 9 पारियों में 62.50 की औसत से 375 रन बनाए और एक स्टार खिलाड़ी के रूप में उभरे। उनकी बेहतरीन फॉर्म को देखकर ही उन्हें टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी पर भेजा गया और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।