इंग्लैंड में खेले गए 3 ऐसे टेस्ट जिसमें सबसे ज्यादा रन बने

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन वाले टेस्ट मैच (Image - Google)
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन वाले टेस्ट मैच (Image - Google)

टेस्ट मैच देखने का एक अलग ही मजा होता है। आजकल की तेज दुनिया में ज्यादातर लोगों के पास पांच दिन तक रोज दिन-दिन भर टेस्ट मैच देखने का वक्त नहीं होता, इसलिए उन्हें टी-20 फॉर्मेट के मैच ज्यादा पसंद आते हैं, जिनमें कम समय में रन बनते हैं, विकेट गिरते हैं, चौके-छक्के लगते हैं और हार-जीत का फैसला होता है। इस फटाफट फॉर्मेट की इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी टेस्ट क्रिकेट ने अपनी अहमियत नहीं खोई है।

टेस्ट क्रिकेट को फैन्स आज भी काफी पसंद करते हैं और उसमें होने वाली दो टीमों के बीच कांटेदार टक्कर का आनंद लेते हैं। ऐसी एक कांटेदार टेस्ट सीरीज इस वक्त इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के बीच में चल रही है। न्यूज़ीलैंड 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है, जहां मेजबान टीम ने पहले दोनों मैचों में मेहमानों को धूल चटा दी है।

इस सीरीज के दूसरे मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बना। दरअसल इस मैच में इतने सारे रन बनें कि यह मैच इंग्लैंड सबसे ज्यादा रनों वाला दूसरा टेस्ट मैच बन गया। आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि इंग्लैंड में खेले गए, ऐसे टॉप-3 टेस्ट मैच कौन-कौन से हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाए गए हैं।

इंग्लैंड में खेले गए 3 ऐसे टेस्ट जिसमें सबसे ज्यादा रन बने

#3 इंग्लैंड बनाम भारत - 1614 रन (1990)

इंग्लैंड बनाम भारत - 1990 (Image - Google)
इंग्लैंड बनाम भारत - 1990 (Image - Google)

इंग्लैंड और भारत के बीच 1990 में मैनचेस्टर के मैदान में टेस्ट मैच खेला गया था। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 519 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 432 रन बनाए। इंग्लैंड ने चार विकेट पर 320 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की, जिसके जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 343 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

#2 इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड - 1675 रन (2022)

इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड - 2022 (Image - Google)
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड - 2022 (Image - Google)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच 10 से 14 जून, 2022 के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया । इस मैच में टोटल 1675 रन बने। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 553 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 539 रन बनाये। उसके बाद न्यूज़ीलैंड ने तीसरी पारी में 284 रन बनाए और फिर इंग्लैंड ने चौथी पारी में सिर्फ 50 ओवर में 299 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह से इस मैच में टोटल 1675 रन बने और यह इंग्लैंड में दूसरा सबसे ज्यादा रनों वाला टेस्ट मैच बन गया।

#1 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 1723 रन (1948)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 1948 (Image - Google)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 1948 (Image - Google)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1948 में लीड्स के मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था। उस मैच में टोटल 1723 रन बने थे, जो इंग्लैंड में अभी तक किसी टेस्ट मैच में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 496 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी पहली पारी में 458 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 365 रन बनाकर घोषित की, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 404 रन बना दिए और मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now