क्रिकेट इतिहास के 4 ऐसे रिकॉर्ड जो एक ही दिन में बने और टूट गए

Colin Munro had broken Martin Guptill's record in just 14 minutes!

#3. महिला क्रिकेट में वनडे इतिहास के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड

Belinda Clark scored the first ever double century in ODI history

1997 के महिला विश्व कप के दौरान, पुणे में खेले गए एक मैच में इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज़ शार्लेट एडवर्ड्स ने आयरलैंड के खिलाफ 173 रनों की शानदार पारी खेलकर महिला क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। उनकी शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 324 का विशाल स्कोर बनाया।

उस दिन एडवर्ड्स ने लिसा केटली (156 रनों का सर्वोच्च व्यकिगत स्कोर) का रिकॉर्ड तोड़ा था लेकिन उन्होंने शायद यह नहीं सोचा होगा कि उनका यह रिकॉर्ड उसी दिन टूट जाएगा। उस दिन एक दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान बेलिंडा क्लार्क ने एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में नाबाद 229 रनों की मैराथन पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क के सामने 413 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जबाव में डेनमार्क की पूरी टीम सिर्फ 43 रनों पर ढेर हो गई।

Quick Links