क्रिकेट इतिहास के 4 ऐसे रिकॉर्ड जो एक ही दिन में बने और टूट गए

Colin Munro had broken Martin Guptill's record in just 14 minutes!

#2. जब कॉलिन मुनरो ने मार्टिन गप्टिल के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा

New Zealand's Martin Guptill held a record for just 14 minutes!

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 10 जनवरी 2016 को ऑकलैंड में एक टी20 मैच खेला गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। एंजेलो मैथ्यूज के 81 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्रांट इलियट ने 4 विकेट चटकाए थे।

उसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को मार्टिन गप्टिल ने तूफानी शुरुआत दिलाई और श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक बना डाला जो कि न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक था। लेकिन यह रिकॉर्ड ज़्यादा देर तक कायम नहीं रह सका। सातवें ओवर में गुप्टिल के आउट होने के बाद कॉलिन मुनरो बल्लेबाज़ करने उतरे।

उन्होंने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में 50 रन ठोक डाले और इस तरह से कुछ ही मिनटों में गप्टिल द्वारा बनाये रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Quick Links