#1 एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड
12 मार्च, 2006 को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज़ का पांचवां और अंतिम मैच खेला गया। दोनों टीमों ने इस सीरीज़ में 2-2 मैच जीते थे और यह निर्णायक मैच था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकी पोंटिंग की शानदार 164 रनों की पारी की बदौलत एकदिवसीय 50 ओवरों में 434 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाकर इतिहास रच डाला।
उस समय शायद कंगारू टीम ने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि कोई टीम 435 रनों के लक्ष्य तक पहुँच सकती है। लेकिन ग्रीम स्मिथ के 90 और हर्शल गिब्स के ताबड़तोड़ 175 की बदौलत दक्षिण अफ़्रीकी टीम लक्ष्य तक पहुंचती नज़र आई।
इन दोनों बल्लेबाज़ों के आउट हो जाने के बाद जोहान वान डेर वाथ के तूफानी 35 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस जीत के साथ उन्होंने एकदिवसीय सीरीज़ तो जीती ही, इसके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
Get Cricket News In Hindi Here.