चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले 5 तगड़े मुकाबले जिन्हें कोई फैन नहीं करना चाहेगा मिस

India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और पहले मैच में पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। टूर्नामेंट के दौरान 8 टीमें खिताब को हासिल करने की रेस में शामिल होंगी, लेकिन 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मैच को जीतकर कोई एक टीम ही ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी। इवेंट के दौरान एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले होने वाले हैं। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले उन 5 मैचों को जिन्हें कोई क्रिकेट फैन मिस नहीं करना चाहेगा।

1. भारत बनाम पाकिस्तान (23 फरवरी)

इस टूर्नामेंट का महामुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस नजर जमाए होंगे। दुबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी से बच पाना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा।

2. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (25 फरवरी)

2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से शिकस्त देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। आगामी टूर्नामेंट में अब दोनों टीमों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला होने वाला है। ये मैच 25 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

3. अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (28 फरवरी)

अफगानिस्तान ने पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह पाने की रेस में शामिल थी। ग्लेन मैक्सवेल की वजह से अफगानिस्तान का सपना चकनाचूर हो गया था। अफगान टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीत का स्वाद चखा। अब दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में फिर से आमने-सामने होंगी। इनके बीच मैच 28 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा।

2. दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (1 मार्च)

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट की दो बड़ी टीमें हैं। इंग्लैंड की टीम अपनी तेजतर्रार के लिए जानी जाती है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ताकत उनकी गेंदबाजी रही है। दोनों टीमों के बीच 1 मार्च को कराची में एक धमाकेदार मुकबाबला होने की पूरी उम्मीद है।

1. न्यूजीलैंड बनाम भारत (2 मार्च)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को दो बार हार का स्वाद चखाया था। हालांकि, पिछले दिनों न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों मैचों में शानदार जीत हासिल की। इससे पता चलता है कि न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आखिर तक लड़ने में विश्वास रखती है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 2 मार्च को दुबई में एक-दूसरे को चुनौती देंगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications