5 Big Records in RCB-DC Match: आईपीएल के 18वें सीजन में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 6 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की।
आईपीएल के इस 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। जहां दिल्ली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 163 रन के स्कोर पर थाम लिया और इसके बाद टारगेट को 18वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के इस मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड बने। चलिए आपको बताते हैं इस मैच के 5 माइलस्टोन के बारे में।
5. ट्रिस्टन स्टब्स के 500 आईपीएल रन पूरे
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने आईपीएल के इतिहास में एक माइलस्टोन पार कर लिया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 23 गेंद में 38 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ ही स्टब्स ने आईपीएल में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वो अब आईपीएल में 22 मैच की 21 पारियों में 522 रन बना चुके हैं।
4. RCB ने लगाया आईपीएल इतिहास में अपना दूसरा सबसे तेज पचासा
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मैच में तेज तर्रार शुरुआत की थी। इस मैच मे फिल साल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर सिर्फ 19 गेंद में ही 50 रन जोड़ दिए। इसके साथ ही ये आरसीबी के लिए आईपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। पहले नंबर पर 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ 2.3 ओवर में फिफ्टी का रिकॉर्ड है।
3. DC के लिए राहुल और स्टब्स के बीच रिकॉर्ड 5वें विकेट की पार्टनरशिप
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच को केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने बचा लिया। जहां उन्होंने 5वें विकेट के लिए कमाल की साझेदारी की। कैपिटल्स की टीम 164 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और एक वक्त 58 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद राहुल और स्टब्स की जोड़ी ने जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 111 रन की अविजित साझेदारी की और दिल्ली के लिए 5वें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी को अंजाम दिया। उन्होंने 2014 में रॉस टेलर और जेपी डुमिनी के बीच हुई 110 रन की अविजित साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
2. विराट कोहली IPL इतिहास में 1000 बाउंड्री लगाने वाले पहले बल्लेबाज
मॉर्डन डे क्रिकेट की सबसे बड़ी रन मशीन के रूप में स्थापित हो चुके विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में धमाका देखने को मिला है। किंग कोहली आए दिन आईपीएल में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आईपीएल करियर के इतिहास में 1 हजार बाउंड्री पूरी कर ली। वो ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
1. दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार किसी IPL सीजन में जीते लगातार 4 मैच
दिल्ली कैपिटल्स इस आईपीएल में कई नए खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। जहां उनका जलवा देखने को मिल रहा है। अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और एक के बाद एक लगातार 4 जीत हासिल कर चुकी है। यह पहला मौका है जब दिल्ली की टीम ने किसी आईपीएल सीजन के पहले 4 मैच अपने नाम किए हैं।