Biggest victory margins in Men’s T20 WC: आज हुए टी20 वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से बड़ी मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 184 रन का बड़ा लक्ष्य युगांडा के सामने रखा जिसके जवाब में युगांडा की टीम केवल 58 रन पर ऑल आउट हो गई। रनों के लिहाज से अफगानिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत प्राप्त की है।
रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में प्राप्त की थी जहां उन्होंने केन्या को 172 रन से मात दी थी आइए नजर डालते है उन 5 सबसे बड़ी जीत पर जहां टीम ने रनों के लिहाज से फतेह हासिल की।
5- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, 116 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2012
टी20 वर्ल्ड कप के चौथे संस्करण में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 116 रन से मात दी थी पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 196 रन बनाए और अफगानिस्तान को 80 रन पर ढेर कर 116 रन से बड़ी जीत हासिल की।
4- अफगानिस्तान vs युगांडा, 125 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2024
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाजों के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से 183 का स्कोर बनाया। 20 ओवर में मिले 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की टीम केवल 58 रन पर सिमट गई। अफगान टीम के लिए फजलहक फारूकी ने 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को चौथी सबसे बड़ी जीत दिलाई।
3- दक्षिण अफ्रीका vs स्कॉटलैंड, 130 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2009
क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में दक्षिण अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को 130 रनों की बड़ी मात दी थी पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 212 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में स्कोटिश टीम केवल 81 रन पर ढेर हो गई।
2- अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड, 130 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2021
युगांडा को 125 रन से मात देने से पहले अफगानिस्तान ने 130 रन की बड़ी जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 191 रन का लक्ष्य स्कॉटलैंड के सामने रखा जिसके जवाब में टीम 60 रन पर ढेर हो गई थी।
1- श्रीलंका vs केन्या, 172 रन, टी20 वर्ल्ड कप 2007
आईसीसी वर्ल्ड टी20 2007 में श्रीलंकाई टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 260 रन बनाए जिसके जवाब में केन्या की टीम 88 रन पर सिमट गई।