5 खिलाड़ी जो कभी नहीं कर पाए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी, विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

5 legendary cricketers never become captain in international cricket including james anderson
इन पांच क्रिकेटरों को कभी नहीं मिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का मौका (Photo Credit: Getty images)

Cricketers Never Got Captaincy in International Cricket: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व कीर्तिमान रचे हैं। साथ ही इनका विश्व कप खिताब जीतने में भी अहम योगदान रहा है। हालांकि, अपार अनुभव और काबिलियत के बावजूद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कभी भी कप्तानी के पायदान तक नहीं पहुंच सके। आज हम आपको ऐसे ही 5 दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 300 से अधिक अतंर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले, लेकिन एक बार भी अपनी टीम की कप्तानी करने का मौका हासिल नहीं हुआ।

इन 5 दिग्गजों को नहीं मिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का मौका

5. मार्क वॉ

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 372 मुकाबले खेलते हुए 16000 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान 14 साल लंबे अपने क्रिकेट करियर में मार्क वॉ को एक बार भी टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला।

4. जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन 22 साल तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने कुल 401 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 991 विकेट हासिल किए हैं। अपनी इस दो दशक से लंबी पारी में जेम्स एंडरसन को कभी भी इंग्लैंड टीम की कप्तानी करने का अवसर हासिल नहीं हुआ।

3.ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए ग्लेन मैक्ग्रा ने कई कीर्तिमान हासिल किए। विश्व क्रिकेट में 900 से अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में वह दूसरे नंबर पर हैं। इस दौरान 14 साल लंबे क्रिकेट करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 376 मुकाबले खेलने वाले मैक्ग्रा को कभी भी टीम की कप्तानी हासिल नहीं हुई।

2. युवराज सिंह

भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने साल 2000 से लेकर 2017 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने कुल 402 मुकाबले खेलते हुए 11000 से अधिक रन बनाए हैं और 148 विकेट भी हासिल किए हैं। हालांकि, इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद उन्हें कभी भारत की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला।

1. मुथैय्या मुरलीधरन

विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (1347) हासिल करने वाले शीर्ष गेंदबाज मुथैय्या मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए कुल 495 मैच खेले हैं। इस दौरान विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाने और श्रीलंका क्रिकेट को उभारने में अहम भूमिका निभाने वाले इस दिग्गज गेंदबाज को कभी भी टीम की कमान संभालने का मौका हासिल नहीं हुआ।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now