5 Lowest Total by Teams in Test: वेस्टइंडीज टीम ने अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है। उनके नाम टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा टोटल दर्ज हो गया है। किंग्स्टन टेस्ट की चौथी पारी में कैरेबियाई टीम सिर्फ 27 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने बेहतरीन बॉलिंग की।
इस दौरान इन दोनों गेंदबाजों ने कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। एक तरफ जहां स्टार्क 15 गेंद में फाइफर लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने तो दूसरी तरफ स्कॉट बोलैंड ने शानदार हैट्रिक अपने नाम कोई और पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। चलिए आपको बताते हैं टेस्ट इतिहास के 5 सबसे छोटे टोटल के बारे में।
#5 साउथ अफ्रीका- 35 रन बनाम इंग्लैंड, केप टाउन (1899)
1899 में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरान केपटाउन टेस्ट की चौथी पारी में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 246 का लक्ष्य मिला लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम ऑल आउट होकर सिर्फ 35 रन ही बना सकी।
#4 साउथ अफ्रीका- 30 रन बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम (1924)
1924 में बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 438 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 30 रन बनाए और बाद में दूसरी पारी के दौरान 390 रन बनाने के बावजूद टीम को एक पारी और 18 रन से हार झेलनी पड़ी। .
#3 साउथ अफ्रीका- 30 रन बनाम इंग्लैंड, पोर्ट एलिज़ाबेथ (1896)
लिस्ट में एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है। 319 के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम पोर्ट एलिजाबेथ में 30 रन ही बना पाई थी।
#2 वेस्टइंडीज - 27 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, किंग्स्टन (2025)
किंग्स्टन में खेले गए डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का हाल खराब कर दिया और 176 रन से जीत दर्ज की। 204 के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम सिर्फ 27 रन ही बना पाई। इस दौरान सिर्फ एक बल्लेबाज ही डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंचा।
#1 न्यूजीलैंड - 26 रन बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड (1955)
इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में अपनी दूसरी पारी के दौरान न्यूजीलैंड की पूरी टीम 26 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इस दौरान पारी में पांच बल्लेबाज डक बनाकर आउट हुए थे। वहीं सिर्फ एक ने डबल डिजिट स्कोर बनाया था।