IPL 2020: 5 बल्लेबाज जो इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं

आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या
आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या

#4 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए अभी तक 126 मैचों में 142 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 4706 रन बनाए हैं। जिनमें उन्होंने 181 छक्के और 458 चौके भी लगाए हैं। यही नहीं डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में भी डेविड वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी, उनके इन रनों में 21 छक्के भी शामिल थे। उनके इस शानदार फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।

#3 केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

भारत के इस उभरते हुए बल्लेबाज को जब से इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी मिली है, उसके बाद से केएल राहुल के प्रदर्शन में और भी निखार आया है। केएल राहुल ने 2019 के सीजन में पंजाब की ओर से 14 मैचों में 135.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 593 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। जबकि उन्होंने बीते सीजन में कुल 25 छक्के भी लगाए थे। राहुल पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में छठे नंबर पर रहे थे। जबकि उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 67 मैचों में 81 छक्के लगाए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि केएल राहुल आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं।

Quick Links