List of Seven Test Matches being abandoned without bowled single bowl: ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना वाला एकमात्र टेस्ट मैच बारिश की वजह से अब तक शुरू नहीं हो पाया है। पहले चार दिन में अब तक टॉस तक नहीं हुआ है और पांचवें दिन भी इस मुकाबले के शुरू होने के कोई आसार नहीं हैं। इस मुकाबले पर अब बिना गेंद फेंके रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है और ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आठवीं बार होगा। इस आर्टिकल में हम उन 7 मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जो बिना गेंद खेले रद्द हुए हैं।
7 टेस्ट मैच जो बिना गेंद खेले हुए हैं रद्द
7. न्यूजीलैंड बनाम भारत (डुनेडिन, 1998)
1998 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डुनेडिन में खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण पहले दो दिन खेल संभव नहीं हो पाया था। इसके बाद तीसरे दिन मैच को रद्द करने का फैसले लिया गया था। चौथे दिन दोनों टीमों के बीच 40-40 ओवरों का वनडे मैच हुआ था।
6. पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (फैसलाबाद, 1998)
1998 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच फैसलाबाद में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से पांचों दिन खेल नहीं हुआ था। इस वजह से ये मैच बिना गेंद खेले रद्द कर दिया गया था।
5. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (जॉर्ज टाउन, 1990)
1990 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जॉर्ज टाउन में खेला जाना था। यह मुकाबला भी पांचों दिन बारिश की वजह से संभव नहीं हो पाया था और इसे रद्द करना पड़ा था।
4. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (डुनेडिन, 1989)
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 1989 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी। पहला टेस्ट डुनेडिन में होना था, जो बारिश की वजह से पहले ही दिन रद्द कर दिया गया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच इस मैच के चौथे दिन एक वनडे मैच खेला गया था।
3. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (मेलबर्न, 1971)
1971 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना था। लेकिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। इसकी वजह से तीसरे दिन मैच को रद्द करने की घोषणा की गई थी।
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (मैनचेस्टर, 1938)
1938 में कंगारुओं और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जो कि 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। सीरीज तीसरा टेस्ट मैच जो कि मैनचेस्टर में खेला जाना था, बारिश की भेंट चढ़ा था।
1. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (मैनचेस्टर, 1890)
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला मैच जो रद्द हुआ था, वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1890 में हुआ था। मैनचेस्टर में खेले जाना वाला ये मैच बारिश में धूल गया था। उस समय टेस्ट मैच तीन दिनों तक खेला जाता था।