'वो बस रनआउट…,' आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत की तारीफों के बांधे पुल, एडम गिलक्रिस्ट से बताया बेहतर 

Neeraj
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

Aakash Chopra Lauds Rishabh Pant: ऋषभ पंत भले ही सेंचुरी ना बना पाए हों, लेकिन लॉर्ड्स में उनकी बैटिंग की खूब तारीफ हो रही है। पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इस महत्वपूर्ण पारी के लिए उनकी सराहना की है। आकाश का ये भी मानना है कि इस पारी में रन-आउट होना ही इकलौता तरीका था, जिससे पंत को आउट किया जा सकता था। भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 112 गेंदों पर 74 रन बनाए। हालांकि, तीसरे दिन लंच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक डायरेक्ट हिट मार से उन्हें रन आउट कर दिया।

Ad

ऋषभ पंत और शतकवीर केएल राहुल के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने भी अच्छी पारी खेली, जिसकी मदद से टीम इंडिया 387 रन बनाने में सफल रही। इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में इतने ही रन बनाए थे। तीसरे दिन इंग्लैंड ने एक ओवर बैटिंग भी की और बिना किसी नुकसान के दो रन बनाए।

Ad

आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत की तारीफों के बांधे पुल

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में पंत की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा,

"ऋषभ पंत, एक बार फिर से। उन्हें आउट करने का एक ही तरीका था- रन आउट। वो हमेशा ही आपको एज़ पर रखते हैं। ऐसा लगता है कि वह गेम को बदल सकते हैं, किसी भी वक्त आउट हो सकते हैं या फिर बुरी तरह से गेंदबाजों की कुटाई कर सकते हैं। हालांकि, इन सबके बीच वह महत्वपूर्ण पारियां खेलते रहते हैं।"

आकाश ने इसी वीडियो में रविचंद्रन अश्विन से सहमति भी जताई। दोनों का मानना है कि पंत की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से नहीं हो सकती। उन्होंने कहा,

"पंत ने बहुत कमाल बैटिंग की। जब चाहा, रनगति बढ़ा दी, उनके पास तगड़ा डिफेंस भी है। अश्विन ने भी कहा है कि उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से नहीं होनी चाहिए। गिलक्रिस्ट ताबड़तोड़ बैटिंग करते थे, लेकिन पंत ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ बढ़िया डिफेंड भी करते हैं।"

आकाश ने ये भी दावा किया कि एक्सपर्ट्स पंत को नहीं समझ पाएंगे। वह गेम को अलग ही तरीके से देखते हैं। बता दें कि पंत का विकेट तीसरे दिन लंच से ठीक पहले गिरा था। केएल राहुल की सेंचुरी पूरी कराने के चक्कर में पंत शोएब बशीर की एक गेंद को टैप कर भागने लगे। लेकिन बेन स्टोक्स ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट किय, जिसके चलते पंत को वापस जाना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications