एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 4 सितम्बर से शुरू हो रहा है। ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है, जबकि उस्मान ख्वाजा जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। अभी तक 3 मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से ख्वाजा को चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। ख्वाजा पिछले तीन मैचों की 6 पारियों में 20.33 की औसत से सिर्फ 122 रन बना पाए हैं। जेम्स पैटिन्सन को भी इस मैच में आराम दिया गया है।
आपको बता दें, स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट के दौरान गर्दन पर गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए थे। इसी की वजह से वो तीसरा मैच नहीं खेल पाए थे। ये कयास लगाए जा रहे थे कि स्मिथ चौथा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब वो पूरी तरफ से फिट हैं, और टीम का हिस्सा हैं। उनकी जगह तीसरे टेस्ट में मार्नस लैबुशेन को टीम में शामिल किया गया था। लैबुशेन ने स्मिथ की अनुपस्थिति में तीन पारियों में लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। जिससे उन्होंने चौथे टेस्ट में टीम में बतौर बल्लेबाज जगह बना ली है।
मिचेल स्टार्क और पीटर सिडल में से कोई एक गेंदबाज ही प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाएगा। एशेज सीरीज में अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। अब चौथा टेस्ट जीतने के लिए दोनों ही टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है, जिससे एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, टिम पेन(कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्कस हैरिस, मैथ्यू वेड, मार्नस लैबुशेन, मिचेल स्टार्क, पीटर सिडल, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।।