लंदन में खेले जा रहे एशेज 2019 के पांचवे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 225 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 69 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोये 9 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 78 रनों की हो गई है। स्टम्प्स के समय रोरी बर्न्स (4*) और जो डेनली (1*) नाबाद लौटे।
इससे पहले कल के स्कोर 271/8 से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम 294 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सर्वाधिक 70 रन बनाये। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और डेविड वॉर्नर (5) और मार्कस हैरिस (3) की सलामी जोड़ी सस्ते में ही पवेलियन लौट गई। डेविड वॉर्नर का एशेज 2019 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा। एक बार फिर स्टीव स्मिथ टीम के संकटमोचक बने और मार्नस लैबुशेन के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।
यह भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
संभलकर बल्लेबाजी कर रहे लैबुशेन अर्धशतक बनाने से चूक गये और 48 रन बनाकर 83 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। इसके बाद कोई और बल्लेबाज स्मिथ के साथ टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका और टीम ने निरतंर अपने विकेट खोये। दूसरे छोर से स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 80 रन बनाकर 187 के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी के सामने कोई भी कंगारू बल्लेबाज सहज नजर नहीं आया और पूरी मेहमान टीम 225 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड :
इंग्लैंड : 298/10 और 9/0
ऑस्ट्रेलिया : 225/10
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।