भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के पहले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की कड़े शब्दों में आलोचना की है। अश्विन ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में स्टोक्स् की कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाया है। बर्मिंघम में अश्विन ने स्टोक्स के शॉट सलेक्शन, बॉडी लैंग्वेज के साथ उनके द्वारा लिए गए फैसलों की कड़ी निंदा की है। अश्विन की माने तो इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मिली हार के लिए ज़िम्मेदार सिर्फ और सिर्फ स्टोक्स हैं।
अपने हिंदी यूट्यूब चैनल "ऐश की बात" पर अश्विन ने स्टोक्स की प्रशंसा की पर रेड बॉल क्रिकेट में उनके योगदान को कमतर बताया है। अश्विन ने स्टोक्स की पिछली उपलब्धियों को शानदार कहा है। उन्होंने स्टोक्स द्वारा हेडिंगली में खेले गए 2019 के ऐशेज में 135 रनों की पारी की तारीफ़ की है। पर स्कोट्स के बतौर टेस्ट बल्लेबाज़ उनकी निरंतरता पर सवाल उठाए हैं। अश्विन की माने तो स्टोक्स की ऐशेज की शानदार पारी को हटा दें तो वह खासकर ज्यादा दबाव वाले मैच में बल्ले से असफल रहे हैं।
अश्विन ने कहा, बेन स्टोक्स एक शानदार प्लेयर हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं। पर हमें यह याद रखने की ज़रूरत है कि स्टोक्स द्वारा हेडिंगली में खेले गए शानदार पारी के अलावा बतौर बल्लेबाज़ उन्होंने क्या हासिल किया है?
स्टोक्स की कप्तानी पर उठाए सवाल
ऐश अन्ना ने दूसरे टेस्ट के आखीरी दिन 608 रनों का पीछा करने के इंग्लैंड के फैसले की भी आलोचना की है। उन्होंने इसे एक मजाक बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लैंड का बेजबॉल के प्रति वफादारी को भी दोष दिया है।
अन्ना की माने तो बारिश की आशंका के बाद इंग्लैंड का फ़ोकस मैच ड्रॉ कराने पर होना चाहिए था पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और आक्रामक खेल खेलकर बेवजह विकेट्स गवाएं। अश्विन को आक्रामक क्रिकेट खेलने से कोई दिक़्क़त नहीं है पर वक्त की नज़ाकत को देखते हुए ग़लत फैसले लेना खराब कप्तानी और क्रिकेट की नासमझ को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन लंच से ठीक पहले आप बल्लेबाजी कर रहे थे। हम 608 रनों का पीछा करेंगे, यह केवल एक मजाक था। आप 608 रनों का पीछा नहीं कर सकते। बारिश की भविष्यवाणी आपके सामने थी। ऐसे में आपको मैच ड्रॉ कराने पर पोरस करना चाहिए था। पर आपको अपने ही तरह का केस खेलना था। यही कराण है कि आप विकेट्स जल्दी खो रहे हैं।
खराब तकनीक से खोए विकेट्स
अश्विन इतने पर नहीं रुके. उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर द्वारा स्टोक्स के आउट होने पर विस्तार से बात किया है। अन्ना ने इंग्लिश कप्तान पर रेड बॉल क्रिकेट में वाइट बॉल क्रिकेट की तकनीक से खेलने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, जाइए और सुंदर के खिलाफ बेन स्टोक्स का आउट होना देखिए। गेंद बहुत ख़ूबसूरत तरीके से ड्रिफ्ट हुई, अच्छी गेंद थी, ये सारी बातें ठीक हैं, लेकिन एक चीज़ नोटिस करिए। वॉशी ने इसे क्रीज़ के कोने से रिलीज़ किया। अब बेन स्टोक्स के सर की पोजिशन देखिए, ये ऋEषभ पंत के सर के पास है. उन्होंने गेंद को उस लाइन पर खेला, जहां से सुंदर ने इसे रिलीज़ किया था.