IPL 2025 से पहले शिखर धवन, इरफान पठान और सुरेश रैना समेत कई दिग्गजों दिखेगा जलवा, इस लीग में मचाएंगे धमाल: देखें टीमों का स्क्वाड 

सुरेश रैना और शिखर धवन (Pc: Shikhar Dhawan Instagram)
सुरेश रैना और शिखर धवन (Pc: Shikhar Dhawan Instagram)

Asian Legends League 2025 Teams Squad: मौजूदा समय में सभी क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी का लुत्फा उठा रहे हैं, जिसके बाद IPL 2025 का काउंट डाउन शुरू हो जाएगा। हालांकि, आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले एक प्रमुख टी20 लीग की शुरुआत होगी, जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। हम जिस लीग की बात कर रहे हैं, वो एशियन लीजेंड्स लीग 2025 है, जिसमें 5 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

Ad

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 मार्च से होगी। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान पठान्स की टक्कर एशियन स्टार्स से होगी। इस टूर्नामेंट का समापन 18 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। इन सभी मैचों का आयोजन उदयपुर में होगा।

इसमें शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान, शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल और युसूफ पठान जैसे अनगिनत बड़े खिलाड़ी फैंस को अपने खेल के जरिए एंटरटेन करते नजर आएंगे। इस प्रमुख टूर्नामेंट के लिए अभी तक चार टीमों का स्क्वाड सामने आया है।

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 के लिए 4 टीमों का स्क्वाड

एशियन स्टार्स का स्क्वाड: मुरली विजय, दिलशान मुनावीरा, शाकिब अल हसन, शेहान जयसूर्या, अब्दुल शकूर, मेहरान खान, अयान खान, ऋषि धवन, आलोक कपाली, मुनीर कक्कड़, सवप्निल पाटिल, इरफान उल्लाह सफी, हस्ती गुल, महबूब आलम, शोएब खान और खालिद खातिब।

इंडियन रॉयल्स का स्क्वाड: शिखर धवन, सुरेश रैना, नमन ओझा, युसूफ पठान, सौरभ तिवारी, इरफान पठान, मनोज तिवारी, एस बद्रीनाथ, फैज फजल, मनप्रीत गोनी, शादाब जकाती, करणवीर सिंह, अनुरीत सिंह, बरिंदर सरन, मुनाफ पटेल, सुदीप त्यागी।

Ad

अफगानिस्तान पठान्स स्क्वाड: असगर अफगान, मोहम्मद शहजाद, समीउल्लाह शिनवारी, दौलत जादरान, नूर अली जादरान, नवाज मंगल, मुनीर अहमद, करीम सादिक, रोखान बराकजई, आफताब आलम, इमरान जनत, शापूर जादरान, बातिन शाह, ओबैद कुनारी, शब्बीर नूरी, अब्दुल्ला मजारी।

बांग्लादेश टाइगर्स स्क्वाड: तमीम इकबाल, मोहम्मद अशरफुल, नदीफ चौधरी, तुषार इमरान, मेहेदी मारूफ, अरिफुल हक, नईम इस्लाम, धीमान घोष, शफीउल इस्लाम, मोहम्मद नाजिमुद्दीन, इलियास सनी, मुख्तर अली, अबुल हसन राजू, रुबेल हुसैन, जुबैर हुसैन, नज़्मुस सादात।

श्रीलंकन लायंस के स्क्वाड की घोषणा होना अभी बाकी है। पूरी उम्मीद है कि इस टीम के स्क्वाड के ऐलान जल्द हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications