दुनिया के 3 सबसे भारी क्रिकेटर, एक होता है जमकर ट्रोल

अधिक वजन के बाद भी क्रिकेट में खेलने वाले क्रिकेटर (Image Credit: X/@ICC @windiescricket)
इन खिलाड़ियों ने भारी वजन के साथ क्रिकेट जगत में एंट्री की (Image Credit: X/@ICC @windiescricket)

3 Heavy Weight Cricketer: क्रिकेट हो या कोई भी अन्य खेल, सभी में फिटनेस की अहम भूमिका होती है, खासकर टेस्ट क्रिकेट, जो 5 दिनों तक खेला जाता है। इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों के फिटनेस की अग्निपरीक्षा होती है। हालांकि, इसके बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो फिटनेस में कमजोर होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी फिटनेस को चैलेंज करके भी क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 3 ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो क्रिकेट जगत के सबसे भारी खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं।

3. जेसी राइडर

न्यूजीलैंड के जेसी राइडर का वजन भी काफी ज्यादा था। लगभग 100 किलोग्राम वाले इस खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के कारण काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। राइडर ने 18 टेस्ट, 48 वनडे और 22 टी20 मुकाबले अपने देश के लिए खेले। टेस्ट में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दोहरा शतक भी जड़ा है। उनका इंटरनेशनल करियर 2008 से लेकर 2014 तक रहा। इस दौरान उन्होंने टीम में अहम योगदान दिया।

2. आजम खान

आजम खान को बड़े हिट लगाने के लिए जाना जाता है। हालांकि, उनका इंटरनेशनल करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज को कई मौके मिले लेकिन वह भुनाने में नाकाम रहे। वहीं कई बार वह अपने वजन के कारण मैदान में शर्मसार भी हुए, जिसे लेकर काफी ट्रोल भी किए गए। आजम का वजन लगभग 110 किलो है। बतौर विकेटकीपर एक खिलाड़ी को तेजतर्रार होना चाहिए, लेकिन आजम कई बार अपने वजन के कारण तेजी दिखाने में नाकाम रहे। आजम ने पाकिस्तान के लिए 14 टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने मात्र 88 रन बनाए हैं।

1. रहकीम कॉर्नवाल

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल (140 किलोग्राम) को सबसे भारी खिलाड़ी माना जाता है। इस खिलाड़ी ने अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 261 रन बनाने के अलावा 35 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने 15 कैच भी पकड़े हैं। इतना भारी होने के बावजूद भी कॉर्नवाल पूरे उत्साह के साथ खेलते हैं और मैदान पर कई बार अपनी फील्डिंग से हैरान भी किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now