Pakistan vs England first test day 1: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत सोमवार (7 अक्टूबर) से हो गई। दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जा रहा है और इसका पहला दिन पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहा। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और स्टंप्स तक 86 ओवर में 328/4 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान शान मसूद के साथ-साथ ओपनर अब्दुल्लाह शफीक भी शतक जड़ने में कामयाब रहे लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम ने निराश किया। क्रीज पर सऊद शकील 35 और नसीम शाह खाता खोले बिना मौजूद हैं।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसकी शुरुआत खास नहीं रही। पारी के चौथे ही ओवर में सैम अयूब आउट हो गए और उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन आए। इसके बाद, कप्तान शान मसूद ने तेजी से रन बटोरे और अब्दुल्लाह शफीक के साथ मिलकर पहले सत्र की समाप्ति तक स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। लंच के बाद भी इन दोनों बल्लेबाजों का जलवा जारी रहा और इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। चाय से पहले मसूद ने 102 गेंद पर अपना शतक पूरा किया, जो मिस्बाह-उल-हक के बाद किसी भी पाकिस्तानी कप्तान की सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी है।
शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने की 250 रन से ज्यादा की साझेदारी
आखिर सत्र में अब्दुल्लाह शफीक ने भी अपना शतक पूरा कर लिया। शफीक ने 184 गेंद पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली। शफीक और मसूद ने 253 रन जोड़े, जो पाकिस्तान के लिए दूसरे विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। मसूद ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 177 गेंद पर 151 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम और सऊद शकील की जोड़ी ने स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। उम्मीद थी कि दिन का खेल पाकिस्तान अब बिना किसी नुकसान के समाप्त करेगा लेकिन बाबर 30 रन बनाकर 85वें ओवर में चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।