Fastest to 6000 Runs in Odis: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों अपनी घरेलू सरजमीं पर वनडे फॉर्मेट में ट्राई सीरीज का आयोजन करवा रहा है। इस सीरीज का फाइनल मैच आज कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।
मेजबान टीम की बल्लेबाजी के दौरान पूर्व कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 123 पारियां ली हैं। इसी के साथ बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने सईद अनवर के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। अनवर ने इस उपलब्धि को 162 पारियों में हासिल किया था।
आइए जानते हैं उन 3 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 6000 रन पूरे किए हैं।
3. विराट कोहली (136 पारियां)
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर काबिज हैं। कोहली वनडे में 6000 रन पूरे करने के लिए 136 पारियां ली हैं। उन्होंने इस आंकड़े को नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पार किया था। कोहली के ओवरऑल वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले 297 मैचों में 13963 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 183 रन रहा है।
2. हाशिम अमला (123 पारियां)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला उन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, जिनका रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। दाएं हाथ के इस पूर्व दिग्गज ने वनडे फॉर्मेट में 6000 रन के आंकड़े को 123वीं पारी में पार कर लिया था। ये खास उपलब्धि अमला ने अक्टूबर 2015 में भारत के खिलाफ खेले मैच के दौरान प्राप्त की थी।
1. बाबर आजम (123 पारियां)
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की गिनती मौजूदा समय के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में होती है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनका बल्ला शांत रहा है। बाबर ने ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे मैच में जैसे ही 10 रन बनाए, तो एक बड़ा रिकॉर्ड उनको नाम दर्ज हो गया। इन 10 रनों की मदद से बाबर ने वनडे करियर में 6 हजार रन पूरे कर लिए और इसके लिए उन्होंने 123 पारियां ली। बाबर ने अब तक खेले 126 मैचों में 6019 रन बनाए हैं।