Hindi Cricket News: विराट कोहली से तुलना पर नाराज हुए बाबर आजम, कहा- अब इसे खत्म होना चाहिए

बाबर आजम और विराट कोहली
बाबर आजम और विराट कोहली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम बार-बार अपनी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से किए जाने से नाराज हैं। उन्होंने लोगों से कहा है कि हम दोनों अलग-अलग प्रकार के खिलाड़ी हैं। इसलिए उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से न की जाए। आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी हैं, तो अक्सर ही सोशल मीडिया पर बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाती रही है।

हालांकि अब बाबर आजम को लगता है कि विराट कोहली से उनकी तुलना किया जाना बंद होना चाहिए। बाबर आजम ने इस मामले को लेकर कहा है, ‘मुझे नहीं लगता कि हम दोनों की कोई तुलना होनी चाहिए, क्योंकि हम अलग-अलग प्रकार के खिलाड़ी हैं।’ उन्होंने कहा है, ‘मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी और अपनी ताकत और कमजोरियों पर काम कर रहा हूं और मेरी यह बिल्कुल इच्छा नहीं है कि मेरी तुलना किसी अन्य क्रिकेटर से की जाए।’

उन्होंने कहा है, ‘तुलना केवल मीडिया और प्रशंसकों के लिए ही होती है, लेकिन जब हम क्रिकेटर आपस में एक दूसरे से तूलना करने लगते हैं या फिर वर्तमान या किसी पूर्व खिलाड़ी से तुलना करते हैं, तो इससे केवल और केवल कभी न खत्म होने वाला दबाव ही पैदा होता है।’

यह भी पढ़ें : WI vs IND : रविंद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के सामने उतारी विराट कोहली की नकल, देखें वीडियो

बाबर ने कहा, ‘वह (कोहली) हैं, लेकिन मैं अपनी तुलना किसी अन्य क्रिकेटर से नहीं करना चाहता हूं, मैं सिर्फ और सिर्फ अपने देश के लिए ही खेलना चाहता हूं और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं, यही मेरा उद्देश्य है।’ गौरतलब हो कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी में जैसी निरंतरता है, वैसी ही बाबर आजम की बल्लेबाजी में भी देखी गई है, जिसकी वजह से कई मौकों पर इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना की जाती रही है। वहीं हाल ही में बाबर आजम वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं, जिसके बाद एक बार फिर से इस बात को हवा मिल गई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now