3 All-rounders with 7000 Runs and 200 test Wickets: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शनिवार को मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ शतक बनाया। ये उनके टेस्ट करियर की 14वीं शतकीय पारी रही। स्टोक्स ने मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में गेंद से भी कमाल दिखाया था और 5 बल्लेबाजों का शिकार किया था।स्टोक्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान टेस्ट में 7000 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया था। अब वो दुनिया के तीसरे ऐसे ऑलराउंडर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 7000 रन बनाए और 200 विकेट अपने नाम किए हैं।टेस्ट में 7000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले 3 ऑलराउंडर्स3. बेन स्टोक्सबाएं हाथ के इस खिलाड़ी के टेस्ट करियर की शुरुआत दिसंबर 2013 में हुई थी। स्टोक्स ने डेब्यू के बाद से बहुत ही कम समय में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और 2022 से वह टेस्ट टीम की कमान भी संभाल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 115 मैचों में 7032 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 229* विकेट झटक चुके हैं।2. जैक्स कैलिसदक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम इस लिस्ट में देखकर शायद ही किसी को हैरानी हुई होगी। उनकी गिनती आज भी विश्व के सबसे उपयोगी प्लेयर्स में होती है। कैलिस ने गेंद और बल्ले की मदद से दक्षिण अफ्रिका को अनगिनत मुकाबले जिताए हैं। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर 166 मुकाबले का रहा। इस दौरान कैलिस ने 53.37 की औसत से 13289 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 292 विकेट झटके। इसमें 5 फाइफर शामिल हैं।1. गैरी सोबर्सटेस्ट फॉर्मेट में सबसे पहले बार ये कारनामा वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर गैरी सोबर्स ने करके दिखाया था। 88 वर्षीय इस पूर्व ऑलराउंडर का टेस्ट करियर 93 मैचों का रहा। इस दौरान सोबर्स ने 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए। इसमें 26 सेंचुरी और 30 फिफ्टी शामिल हैं। गेंदबाजी में सोबर्स ने 235 विकेट चटकाए। उन्होंने 6 बार 5 या उससे अधिक विकेट भी हासिल किए।