Champions Trophy 2025 : अफगानिस्तान की टीम किस तरह अभी भी सेमीफाइनल में बना सकती है जगह? जानें पूरा समीकरण

Afghanistan v Australia - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Afghanistan v Australia - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Afghanistan team semi-final qualification Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच का नतीजा बारिश की वजह से नहीं निकल पाया। इस वजह से दोनों टीमों में 1-1 अंक बांट दिया गया। इस एक अंक की मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। हालांकि, अफगानिस्तान अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इसके लिए कुछ समीकरण हैं।

Ad

गौरतलब हो कि लाहौर के गदाफी स्टेडियम में हुए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर खेलने के बाद अपने सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। कंगारू टीम ने 12.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे, लेकिन फिर बारिश का खलल पड़ गया और मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हुआ।

2009 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह पाने के लिए अब पूरी तरह से इंग्लैंड पर निर्भर रहना होगा, क्योंकि टीम ने ग्रुप राउंड में अपने सभी मैच खेल लिए हैं।

अफगानिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

बता दें कि अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस लगभग ना के बराबर हैं। अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगी पाएगी या नहीं, ये इंग्लैंड के हाथ में है। दरअसल, ग्रुप बी में अब सिर्फ एक मैच खेला जाना है, जो कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। इस मैच का आयोजन 1 मार्च को होगा।

Ad

अगर इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करती है, तो अफगानिस्तान को इसका फायदा मिलेगा। मौजूदा समय में अफगानिस्तान टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उसका नेट रन रेट माइनस 0.990 का है, जबकि दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट +2.140 का है और उसके भी तीन पॉइंट हैं। इस तरह अफगान टीम बेहतर रन रेट की वजह से ही सेमीफाइनल में एंट्री ले पाएगी।

ऐसे में अगर आगामी मैच में अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने के बाद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 207 रनों से जीत हासिल करती है, तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करती है और इंग्लैंड उसके दिए टारगेट को 11.1 ओवरों में हासिल कर लेता है, तो भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications